Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 NSG में भारत की एंट्री पर चीन का अड़ंगा बरकरार, अगले महीने बैठक

NSG में भारत की एंट्री पर चीन का अड़ंगा बरकरार, अगले महीने बैठक

भारत ने सदस्यता हासिल करने के लिए अपनी कोशिशें फिर से शुरू कर दी हैं.

द क्विंट
दुनिया
Updated:


चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
i
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो: PTI)
null

advertisement

न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप (NSG) का अगला अधिवेश जून के महीने में स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में होने जा रहा है. चीन के लगातार विरोध के बाद इस ग्रुप में भारत के एंट्री की संभावना कम ही दिख रही है.

भारत ने इस ग्रुप में एंट्री के लिए पिछले साल मई में आधिकारिक रूप से आवेदन किया था. इसके बाद पिछले साल ही जून में 'सोल' में आयोजित एनएसजी अधिवेशन में ये मुद्दा चर्चा के लिए पेश हुआ. लेकिन इसका कोई खास नतीजा नहीं निकला क्योंकि चीन ने भारत की कोशिश में अड़ंगा डाल दिया. चीन का कहा था कि भारत ने परमाणु अप्रसार संधि (NPT) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं.

बता दें कि NSG का मकसद परमाणु सामाग्रियों, उपकरणों और टेक्नॉलजी के आयात पर नियंत्रण रखना है. इस ग्रुप में दुनिया के 48 देश शामिल हैं.

भारत ने शुरू कर दी है तैयारी

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि एनएसजी के अगले अधिवेशन से पहले भारत ने सदस्यता हासिल करने के लिए अपनी कोशिशें फिर से शुरू कर दी हैं. उसने सभी सदस्य देशों से बात की है. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रुस जैसे अन्य प्रमुख देशों से भारत को हिमायत मिलने के बावजूद चीन अब भी अपने रुख पर अड़ा है.

एनएसजी में प्रवेश के लिए चीन दो चरण वाली प्रक्रिया पर जोर दे रहा है. एनपीटी पर दस्तखत नहीं करने वाले देशों के दाखिले के लिए इनमें एक कसौटी- दाखिले का मानक तय करना शामिल है.

चीन भारत के मामले की तुलना पाकिस्तान से भी करता है. पाकिस्तान ने भी एनएसजी की सदस्यता के लिए आवेदन किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता का मुद्दा बर्न बैठक में भी चर्चा में आने की उम्मीद है, लेकिन हालात वैसी ही बनी हुई है.

चीन के राजदूत लुओ झाओहुइ ने पिछले महीने एक कार्यक्रम में संकेत दिया था एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत की कोशिशों पर उनके देश के रुख में कोई फर्क नहीं आया है. उन्होंने कहा था,

एनएसजी मुद्दे पर हम ये मानते हुए किसी देश की सदस्यता का विरोध नहीं करते कि पहले दाखिले के लिए किसी मानक पर सहमत होना जरुरी है.

भारत ने लगातार कहा है कि चीन ‘एक देश' है जो उसकी कोशिशों को रोक रहा है.

बता दें कि पिछले साल दोनों पक्षों ने बातचीत के दो दौर चलाए थे. चीन के परमाणु वार्ताकार वांग छुन और भारत के तत्कालीन परमाणु निशस्त्रीकरण सचिव अमनदीप सिंह गिल ने 13 सितंबर और 31 अक्तूबर को बातचीत की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 May 2017,05:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT