Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस,2 साल का रिकॉर्ड टूटा,कई शहरों में लॉकडाउन लागू

चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस,2 साल का रिकॉर्ड टूटा,कई शहरों में लॉकडाउन लागू

चीन ने एक ही दिन में 3,100 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>चीन में कोरोना मामलों 2 साल का सबसे बड़ा उछाल, कई शहरों में लॉकडाउन लागू</p></div>
i

चीन में कोरोना मामलों 2 साल का सबसे बड़ा उछाल, कई शहरों में लॉकडाउन लागू

(फोटो: AP/Chinatopix)

advertisement

2019 में चीन (China Covid surge) से शुरू होकर दुनिया भर में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर से डराने लगा है. एक तरफ दुनिया में ज्यादातर देशों में कोरोना नियमों में ढील दी जा चुकी है, तो वहीं अब चीन में पिछले 24 घंटों में बीते 2 साल के सबसे ज्यादा दैनिक कोविड मामले रिपोर्ट हुए हैं.

1 दिन में 3100 नए मामले रिपोर्ट

रविवार को, चीन ने एक ही दिन में 3,100 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए, जो दो वर्षों में सबसे ज्यादा है. कुछ स्थानीय अधिकारियों ने मामलों में वृद्धि के लिए ओमिक्रॉन वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया है. मामलों में वृद्धि के साथ, चीन के अलग-अलग हिस्सों में लाखों लोग अब लॉकडाउन में रह रहे हैं.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को बताया कि देश में लगातार दो दिनों तक 1,000 नए मामले सामने आने के बाद, चीन में रविवार को एक ही दिन में 3,100 से अधिक नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.

वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, चीनी सरकार ने हाई-टेक शेनझेन शहर में लॉकडाउन लगा दिया है. इस शहर की आबादी 1 करोड़ 70 लाख से अधिक है. यहां बस और मेट्रो सेवाओं को भी निलंबित करने का फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई शहरों में लॉकडाउन लागू

पूर्ण लॉकडाउन के अलावा, अधिकारी वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्कूलों, रेस्तरां, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर स्थानीय प्रतिबंध लगा रहे हैं. शंघाई में, अधिकारियों ने स्कूलों, व्यवसायों, रेस्तरां और मॉल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

हांगकांग में भी हालात और खराब हो गए हैं. अधिकारियों ने रविवार को हांगकांग में 27,647 नए कोविड-19 मामलों और 87 मौतों की पुष्टि की. दुनिया के लगभग सभी हिस्सों में फैलने से पहले कोरोनो वायरस पहली बार दिसंबर 2019 में वुहान में फैला था, जिसमें अब तक 60 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

चीन में एक बार फिर कोरोना के लौटने से दुनिया भर में कोविड को लेकर चिंता बढ़ गई है. अमेरिका में भी रविवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2022,12:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT