advertisement
चीन के वुहान (Wuhan) से शुरू होने वाली कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) एक बार फिर वहां लौट आई है. एक साल से ज्यादा समय के बाद वुहान में कई स्थानीय संक्रमण के कोरोना मामले आए हैं. हालात को देखते हुए वुहान की अथॉरिटीज ने 3 अगस्त को कहा कि शहर की पूरी आबादी की कोविड टेस्टिंग की जाएगी.
शहर के वरिष्ठ अधिकारी ली ताओ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "1.1 करोड़ लोगों के शहर में सभी निवासियों की तेजी से न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग की जाएगी."
वुहान ने महामारी शुरू होने के बाद अभूतपूर्व और सख्त लॉकडाउन लगाकर आउटब्रेक को नियंत्रण में कर लिया था.
चीन ने अपने कई शहरों में सभी निवासियों को घरों तक सीमित कर दिया, घरेलू ट्रांसपोर्ट लिंक काट दिए थे और बड़े स्तर पर टेस्टिंग शुरू की है. पिछले कुछ महीनों से चीन में एक बार फिर कोरोनावायरस मामले बढ़ रहे हैं.
राजधानी बीजिंग समेत मुख्य बड़े शहरों ने अपने करोड़ों निवासियों की टेस्टिंग की है और उन्हें एक बार फिर क्वारंटीन में रख दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)