Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन बना रहा सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दस करोड़ यात्रियों की होगी क्षमता 

चीन बना रहा सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दस करोड़ यात्रियों की होगी क्षमता 

चीन एक और अजूबे को दे रहा हैं अंजाम. सबसे बड़ा एयरपोर्ट खड़ा करने की तैयारी

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
चीन में बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा विमान 
i
चीन में बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ा विमान 
(फोटो : ब्लूमबर्ग क्विंट) 

advertisement

चीन में दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है. 2019 से इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा. पूरा होने पर यह दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. इस एयरपोर्ट की क्षमता हर साल दस करोड़ यात्रियों की होगी. हालांकि पहले फेज के दौरान इस हवाईअड्डे से हर साल 7 करोड़ 20 लाख लोग विमान यात्रा कर सकेंगे.

चीन का यह हवाईअड्डा राजधानी बीजिंग से 46 किलोमीटर दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है. लांगफांग हिबेई राज्य में मौजूद है. इस नए हवाई अड्डे से बीजिंग के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का बोझ काफी कम हो जाएगा.यह हवाई अड्डा पूर्वोत्तर के उपनगरीय इलाके में मौजूद है.

हवाईअड्डा बीजिंग से 46 किलोमीटर दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है(फोटो : गूगल मैप ) 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अगले साल अक्टूबर तक शुरू होंगे ट्रायल

हवाईअड्डे का निर्माण करने वाली कांट्रेक्टर कंपनी बीजिंग कंस्ट्रक्शन इंजीनयिरंग ग्रुप का कहना है कि परियोजनाओं से जुड़े इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स 2019 के जुलाई महीने तक पूरे हो जाएंगे और फिर टेस्ट ऑपरेशन तीन महीने बाद शुरू हो जाएंगे.

जिला प्रशासन के कार्यवाह प्रमुख वांग यूगुओ ने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण और एयरपोर्ट इकोनॉमिक जोन दोनों जिला प्रशासन की प्राथमिकता हैं.

चीन की यह महत्वाकांक्षी परियोजना कितनी बड़ी है यह इसी से पता चलता है कि इस पर 80 अरब युआन खर्च होंगे. इसे एक बड़े फूल के आकार का बनाया जा रहा है जो 3,13,000 वर्ग मीटर जगह को घेरेगा. इसमें छह गलियारें होंगे. इसमें गार्डन, लैडस्कैप और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पैसेंजरों के लिए अलग-अलग टर्मिनल होंगे. साल में इस एयरपोर्ट से दस करोड़ यात्री सफर करेंगे.

इनपुट : पीटीआई

ये भी पढ़ें : चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा एयर प्यूरीफायर और ये असरदार है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2018,08:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT