advertisement
दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामले करीब 22 लाख पहुंच गए हैं. संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगभग डेढ़ लाख हो गई है. पॉजिटिव केस और मौतों की तादाद रोजाना तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में चीन के वुहान ने 17 अप्रैल को कोरोना वायरस की वजह से हुई मौतों की संख्या में संशोधन किया है. वुहान ने कुल मौतों का आंकड़ा करीब 50% से बढ़ा कर 3,869 कर दिया है.
नॉवेल कोरोना वायरस का संक्रमण वुहान से ही शुरू हुआ था. 17 अप्रैल को शहर के प्रशासन ने मौत के आंकड़ों में संशोधन करते हुए 1,290 मौत और जोड़ दी है. रॉयटर्स के मुताबिक, स्थानीय सरकार की टास्कफोर्स के इंचार्ज ने बताया कि गलत रिपोर्टिंग और देरी की वजह से मौत का आंकड़ा पहले कम रहा था. पहले से ही ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि वुहान में जितनी मौत हुईं हैं, उससे कम रिपोर्ट की गई हैं.
चीन के ब्रॉडकास्टर CGTN को वुहान के एक अधिकारी ने बताया, "शुरुआती दौर में अस्पताल की क्षमता कम होने और स्टाफ की कमी की वजह से मेडिकल संस्थान स्थानीय प्रशासन से समय पर संपर्क नहीं कर पाए. इसकी वजह से कंफर्म मामलों की रिपोर्टिंग में देरी हुई और कभी-कभी मरीजों की सही संख्या में भी गलती हुई."
चीन पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर पारदर्शी न होने के आरोप लग रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 अप्रैल को ही चीन के पिछले मौत के आंकड़े पर संदेह जताया था. ट्रंप ने कहा, "क्या आपको लगता है कि चीन जैसे बड़े देश में ये आंकड़ा ठीक है और वहां कुल मामलों और मौतों का एक तय आंकड़ा है. क्या कोई इस बात पर भरोसा करता है?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)