आखिर चीन क्यों टॉयलेट में लगवा रहा है कैमरे?

चीन में पिछले कुछ सालों से यहां के कई लोग सार्वजनिक शौचालयों से पेपर रिम घर पर इस्तेमाल के लिए ले जाते थे.

द क्विंट
दुनिया
Published:
(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

आपने सुरक्षा के लिहाज से तमाम जगहों पर कैमरे लगे हुए देखे होंगे, लेकिन कभी टॉयलेट में ये नजारा आपको देखने को नहीं मिला होगा, क्योंकि इससे आपकी प्राइवेसी भंग होती है. लेकिन चीन को अब इस बात की कोई फिक्र नहीं है और वो राजधानी बीजिंग में टॉयलेट पेपर की चोरी रोकने के लिए ऐसा कर रहा है.

हॉन्गकॉन्ग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक राजधानी बीजिंग के सबसे व्यस्त पर्यटन स्थलों में से एक ‘टेंपल आफ हेवन' और क्लेपटोमानिया में यह प्रक्रिया शुरू हो गई है. टॉयलेट में टिशू पेपर लेने वाले को दीवार पर लगे हाई डेफीनेशन कैमरे वाली मशीन के आगे खड़े होना पड़ता है. डिवाइस का सॉफ्टवेयर सामने आए चेहरों को सेव कर लेता है और मशीन टिशू पेपर रिलीज कर देती है, लेकिन अगर उस दौरान वही शख्स दोबारा टिशू पेपर लेने की कोशिश करता है तो मशीन का रोलर टिशू नहीं देता.

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से यहां के कई लोग सार्वजनिक शौचालयों से पेपर रिम घर पर इस्तेमाल के लिए ले जाते थे.

(इनपुट भाषा से)

यह भी पढ़े:

कपिल शर्मा ने की सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर से मारपीट

ट्विटर पर सिर्फ 3 को फॉलो करता है UP CM ऑफिस-PM मोदी, मोदी और मोदी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT