advertisement
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि उनके देश में बिजनेस करने वाली कई चीनी सॉफ्टवेयर कंपनियां सीधे चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) को डेटा दे रही हैं.
पोम्पियो ने कहा, ''यह उनके चेहरे की पहचान का पैटर्न हो सकता है. यह उनके निवास, उनके फोन नंबरों, उनके दोस्तों, जिनके साथ वे जुड़े हुए हैं, के बारे में जानकारी हो सकती है. ये वे मुद्दे हैं जिन पर राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि हम इन पर ध्यान देने जा रहे हैं. ये सही मायने में राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे हैं. ये अमेरिकी लोगों के लिए असली गोपनीयता मुद्दे हैं.''
पोम्पियो का यह बयान ऐसे समय में आया है कि जब हाल ही में ट्रंप कह चुके हैं कि अमेरिका TikTok पर प्रतिबंध लगाएगा.
उन्होंने सदन की विदेश मामलों संबंधी समिति के सदस्यों को गुरुवार को यह भी बताया था, “भारत ने TikTok समेत 106 चीनी ऐप को प्रतिबंधित किया है जो उसके नागरिकों की निजता और सुरक्षा के लिए जोखिम खड़े कर रहे थे.’’ बता दें कि चीन की बाइटडांस टिकटॉक की मूल कंपनी है.
इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने रविवार को कहा कि वो चीनी कंपनी बाइटडांस से TikTok के अमेरिकी ऑपरेशन का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत जारी रखेगी, और उसका लक्ष्य 15 सितंबर तक बातचीत खत्म करने का है.
माइक्रोसॉफ्ट ने यह बयान सीईओ सत्या नडेला और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बातचीत के बाद दिया है. उसने कहा कि वो सुनिश्चित करेगी कि TikTok के अमेरिकी यूजर्स का पूरा निजी डेटा ट्रांसफर हो जाए और अमेरिका में ही रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)