Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक:11 साल के लड़के ने राष्ट्रपति कार्यालय पर चोरी का आरोप लगाया!

पाक:11 साल के लड़के ने राष्ट्रपति कार्यालय पर चोरी का आरोप लगाया!

आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक बच्चे को देश के सबसे ताकतवर इंसान के कार्यालय पर चोरी जैसे आरोप लगाने पड़े?

द क्विंट
दुनिया
Updated:


11 साल के लड़के ने राष्ट्रपति पर भाषण चोरी का लगाया आरोप (फोटो: फेसबुक)
i
11 साल के लड़के ने राष्ट्रपति पर भाषण चोरी का लगाया आरोप (फोटो: फेसबुक)
null

advertisement

पाकिस्तान में 11 साल के एक लड़के ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन के ऑफिस पर अपने एक भाषण की चोरी के लिए मुकदमा दर्ज कराया है.

लड़के का कहना है कि उसने यह भाषण पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती (25 दिसंबर) पर आयोजित होने वाले प्रोग्राम में अपने लिए तैयार किया था.

छठी कक्षा में पढ़ने वाले मोहम्मद सबील हैदर ने अपने पिता नसीम अब्बास नासिर के जरिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में मामला दर्ज कराया है. हैदर ने अपने भाषण की सामग्री 'चुराने' और उसकी मंजूरी के बिना उसे किसी और को देने के लिए राष्ट्रपति ऑफिस के खिलाफ याचिका दायर की.

याचिका पर फैसला सुरक्षित

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार न्यायमूर्ति आमिर फारुक ने हैदर की याचिका बनाए रखने पर फैसला सुरक्षित रखा.

इस्लामाबाद मॉडल कॉलेज फोर ब्यॉज में पढ़ने वाले हैदर ने याचिका में कहा कि उसने इस साल 23 मार्च को राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और भाषण दिया था. बाद में राष्ट्रपति ने उन्हें एक सराहना पत्र दिया था.

हैदर की जगह एक लड़की ने दिया भाषण

हैदर ने बताया कि जिन्ना की 141वीं जयंती से संबंधित ‘‘कायद ए आजम और बच्चे'' प्रोग्राम आयोजित किया गया. अभियुक्तों ने बीते 14 दिसंबर को उससे कार्यक्रम में ‘पाकिस्तान का मुस्तकबिल' विषय पर भाषण देने का अनुरोध किया था. जिसकी रिकार्डिंग 22 दिसंबर को की जानी थी. लेकिन हैदर को भाषण देने नहीं दिया गया.

बाद में हैदर को बताया गया कि भाषण एक दूसरे स्कूल की लड़की देगी और जब उसने वह भाषण दिया तो हैदर को एहसास हुआ कि वह उसका लिखा भाषण था.

लड़की को प्रतिवादी बनाया

हैदर ने आयशा इश्तियाक नाम की एक लड़की को प्रतिवादी बनाया है.

हैदर के वकील ने इसे ‘‘चोरी” बताते हुए मामले को बौद्धिक संपदा अधिकारों और कॉपीराइट का उल्लंघन करार दिया. इसके साथ ही हैदर ने मांग की कि प्रतिवादियों को इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया पर भाषण पेश करने से रोका जाए.

-इनपुट भाषा से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Dec 2016,09:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT