advertisement
कोलंबिया के अमेजन जंगल (Amazon Forest) में 1 मई को एक प्लेन क्रैश हो गई थी. इस प्लेन हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई थी. हादसे में एक महिला ने भी अपनी जान गंवाई थी, लेकिन करिश्मा ये कि 40 दिनों के बाद महिला के 4 बच्चे जंगल से जिंदा पाए गए हैं. इन बच्चों की तलाश सेना और स्थानीय लोगों की मदद से की गई है. ये तेरह, नौ, पांच और एक साल के भाई-बहन हैं, जिनकी हालत मौजूदा वक्त में बहुत अच्छी नहीं है क्योंकि ये कमजोर हो गए हैं.
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि वे थोड़ा बोल रहे हैं और उनमें से दो ने खेलना शुरू कर दिया है.
जंगल में पैरों के निशान और काटे गए फल सहित निशान देखने के बाद बचावकर्मियों ने उन्हें ट्रैक किया. इसमें दो बच्चों का जन्मदिन जंगल में रहते हुए ही गुजर गया. विमान के मलबे में मिले आटे और उसके बाद बीज खाकर वो जिंदा रहने में कामयाब हो सके.
रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबिया के रक्षा मंत्री इवान वेलास्केज ने अपने छोटे भाई-बहनों की देखभाल करने के लिए लेस्ली की तारीफ की.
वे अभी तक खाने में सक्षम नहीं हैं. हम भोजन को शामिल करने की प्रक्रिया तब शुरू करेंगे जब हम परीक्षणों की प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे. अगर चीजें अच्छी होती हैं, तो हमें विश्वास है कि वे दो तीन हफ्ते अस्पताल में रहेंगे.
कोलंबियाई इंस्टीट्यूट ऑफ फैमिली वेलफेयर के जनरल डायरेक्टर एस्ट्रिड कासेरेस ने कहा कि
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की दादी, फातिमा वालेंसिया ने उनके मिलने के बाद कहा कि मैं बहुत आभारी हूं. जब उनकी मां काम पर जाती थी, तो चार भाई-बहनों में सबसे बड़े भाई-बहन अन्य तीन की देखभाल करते थे और इससे उन्हें जंगल में जिंदा रहने में मदद मिली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)