Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 पाकिस्तान पर कोरोना का कहर, संक्रमित लोगों की संख्या 2100 के पार

पाकिस्तान पर कोरोना का कहर, संक्रमित लोगों की संख्या 2100 के पार

मंत्रालय ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

द क्विंट
दुनिया
Updated:
मंत्रालय ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
i
मंत्रालय ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
(फोटो:iStock)

advertisement

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 2112 पहुंच गई . इससे पता चलता है कि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

इस बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को डॉक्टरों और नर्सों को आश्वासन दिया कि उन्हें कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी सुरक्षा किट मुहैया कराये जाएंगे. डॉक्टरों के लिए जरूरी चीजों की कमी होने की खबरों के बीच प्रधानमंत्री ने ये आश्वासन दिया है.

उन्होंने रावलपिंडी में कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल के उद्घाटन करने के बाद कहा कि

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे डॉक्टर, नर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ हैं और उन्हें उनकी सुरक्षा और सेहत के लिए जरूरी सुरक्षा किट दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक पंजाब प्रांत से 748 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला है. वहीं सिंध में 709, खैबर पख्तूनख्वा में 253, बलूचिस्तान में 158, गिलगित बाल्तिस्तान में 184, इस्लामाबाद में 54 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.10 लोगों की हालत नाजुक है. संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या से साफ संकेत मिल रहा है कि आंशिक बंदी सहित तमाम उपाय वायरस को फैलने से रोकने में नाकांम हो रहे हैं.

पाकिस्तान के अधिकारी संक्रमण को फैलने से रोकने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं और लोगों से आपात स्थिति को छोड़ घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन कई शहरों में इसका बहुत कम असर देखने को मिल रहा है. लोग सड़कों पर घूम रहें हैं और अधिकारी उन्हें घरों में रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस के चलते 1,200 अरब पाकिस्तानी रुपये के पैकेज की घोषणा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: जारी रखें या खत्म करें लॉकडाउन? सरकार के लिए फैसला करना बहुत कठिन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Apr 2020,08:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT