advertisement
कोरोनावायरस से अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. वॉशिंगटन में 3 और लोग इस वायरस के शिकार हुए. वहीं स्पेन में भी इसका असर दिखा है. स्पेन के वैलेंसिया शहर में इस वायरस से एक शख्स की मौत हो गई. स्पेन में इस वायरस से ये पहली मौत है. वहीं, वायरस के बढ़ते खतरे के बीच फ्रांस के एक अस्पताल में हजारों सर्जिकल मास्क चोरी होने का मामला सामने आया है.
अमेरिका में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है. मंगलवार 3 मार्च को अमेरिकी राज्य वॉशिंगटन में 3 मामले आए. इनमें से 2 लोगों की मौत 26 फरवरी को हो गई थी. उस दौरान इन्हें कोरोनावायरस से जुड़ा हुआ नहीं बताया गया था.
वहीं स्पेन में इस वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है. स्पेन के वैलेंसिया में इस वायरस से मौत हुई. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक मौत 13 फरवरी को हुई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोरोनावायरस के लक्षण मिले.
दुनियाभर में चीन इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जबकि इटली और ईरान में भी इस बीमारी का बड़ा असर हुआ है और इन देशों में भी कई मौतें हुई हैं.
फ्रांस के दक्षिण में स्थित मार्से शहर के एक अस्पताल से करीब दो हजार सर्जिकल मास्क चोरी होने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार 3 मार्च को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ने दोषियों को पकड़ने के लिए तुरंत एक आतंरिक जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुचारु रूप से ऑपरेशन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क हैं.
अस्पताल में और मास्क मंगाए गए हैं और मास्क और सेनिटाइजिंग जेल की सुरक्षा के लिए कदम उठाये गए हैं.
इस बीच कोरोनावायरस के कारण चीन में 42 और लोगों की मौत के साथ ही दुनियाभर में इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 3,000 के पार पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सभी 42 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है.
आयोग ने यह भी कहा कि अब वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और संक्रमण के नए मामले सामने आने की रफ्तार भी कम हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)