advertisement
कनाडा ने अपनी संसद को अगले पांच हफ्तों के लिए बंद कर दिया है और नागरिकों को देश के बाहर अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है. मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ थेरेसा टैम ने कहा सामाजिक दूरी बनाए रखें. हाथ मिलाने और ज्यादा लोगों को संपर्क में आने से बचें.
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने घर से ही काम कर रहे हैं. ट्रूडो अपनी पत्नी में कोरोनोवायरस के सकारात्मक परीक्षण के बाद खुद ही कोरेंटाइन हो गए हैं. ट्रूडो ने पत्नी के कोरोनावायरस का रिजल्ट आने के एक दिन बाद ही यह कदम उठाया था.
कनाडा सरकार ने सभी सार्वजिनक संगीत कार्यक्रमों को रद्द करने की सलाह दी है. परिवहन मंत्री मार्क गर्नियो ने कहा कि कनाडा में 1 जुलाई तक 500 से अधिक लोगों के साथ क्रूज जहाज नहीं आ पाएंगे. कनाडा लौटने वाली प्रवासी उड़ानें भी देश में कम ही हवाई अड्डों तक सीमित रहेंगी.
कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने पांच सप्ताह के लिए संसद बंद करने के लिए मतदान किया गया. संसद में सभी पक्ष निलंबन के लिए सहमत हुए. सदन 20 अप्रैल, सोमवार को अगली बैठक के लिए निर्धारित किया गया है. गवर्नमेंट हाउस के नेता पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि यह दिखाता है कि हमारी सरकार और सदन के बाकी दस्य इसे कितनी गंभीरता से ले रहे हैं.
कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने के तुरंत बाद भारतीय दूतावास ने छात्रों को सभी गैर-जरूरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं को टालने के लिए कहा है.
अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के चलते 41 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 31 मौतें वाशिंगटन स्टेट में हुई हैं. यही राज्य कोरोना के आउटब्रेक का सेंटर है. कुलमिलाकर वाशिंगटन में 457 मामले सामने आए हैं. वहीं कैलिफोर्निया में चार, फ्लोरिडा में दो, जॉर्जिया में एक, कैनसास में एक, न्यूजर्सी में एक और एक मामला साउथ डकोटा में सामने आया है.
देखें वीडियो : कोरोनावायरस ‘महामारी’ घोषित, क्या आपको घबराने की जरूरत है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)