Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 COVID19 फैलाने के आरोपों पर क्या बोले वुहान वायरोलॉजी लैब के चीफ?

COVID19 फैलाने के आरोपों पर क्या बोले वुहान वायरोलॉजी लैब के चीफ?

वुहान में चीनी वॉयरोलॉजी लैब ने खुद पर लग रहे कोरोना वायरस संक्रमण के सोर्स होने के आरोपों को पहली बार खारिज किया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
COVID19 फैलाने के आरोपों पर क्या बोले वुहान वायरोलॉजी लैब के चीफ?
i
COVID19 फैलाने के आरोपों पर क्या बोले वुहान वायरोलॉजी लैब के चीफ?
(फोटो :AP)

advertisement

वुहान में एक टॉप चीनी वॉयरोलॉजी लैब ने खुद पर लग रहे कोरोना वायरस संक्रमण के सोर्स होने के आरोपों को पहली बार खारिज किया है. उसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आरोपों को भी खारिज किया कि यह खतरनाक वायरस दुनिया भर में फैलने और कहर बरपाने से पहले यहीं से शुरू हुआ.

चीन की हो रही है आलोचना

कोरोना वायरस महामारी को लेकर पारदर्शिता नहीं बरतने को लेकर दुनिया भर के देश चीन की आलोचना कर रहे हैं. इस वायरस ने दुनियाभर में अब तक 23 लाख लोगों को संक्रमित किया है जबकि एक लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि उनका प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि नया कोरोना वायरस वुहान की एक प्रयोगशाला से “निकला” और दुनियाभर में फैल गया.

कयास लगाए जा रहे थे पिछले साल दिसंबर में वुहान में मामला सामने आने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यह वायरस वहां वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान (डब्ल्यूआईवी) या पास के हुआननान सीफूड मार्केट से निकला है. डब्ल्यूआईवी और खास तौर पर उसकी पी4 प्रयोगशाला खतरनाक वायरस को संभालने में सक्षम है.

प्रयोगशाला ने फरवरी में एक बयान जारी कर इन अफवाहों का खंडन किया था, उसके निदेशक युआन झिमिंग ने अपने पहले मीडिया साक्षात्कार में इन अफवाहों को खारिज किया कि उनका संस्थान कोविड-19 का वास्तविक सोर्स है.

उन्होंने सरकारी सीजीटीएन टीवी चैनल को बताया, “हम जानते हैं कि संस्थान में किस तरह के शोध हो रहे हैं और संस्थान में वायरसों और नमूनों को कैसे संभाला जाता है. इस बात का सवाल ही नहीं कि वायरस हमसे आया है.”

निदेशक ने कहा, “हमारे यहां सख्त नियामक व्यवस्था है. हमारे यहां शोध के लिए आचार संहिता है इसलिये हमें इसका भरोसा है.” उन्होंने कहा कि विषाणु विज्ञान संस्थान और पी4 प्रयोगशाला वुहान में है, “लोग कुछ नहीं मिलने पर इस तरह का संबंध स्थापित कर सकते हैं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी आरोपों पर क्या कहा?

अमेरिका के आरोपों के संदर्भ में युआन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग “बिना किसी तथ्य या ज्ञान” के लोगों को “जानबूझकर गुमराह” कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह वायरस “मानव निर्मित नहीं हो सकता” और ऐसे कोई साक्ष्य नहीं हैं जो यह साबित करें कि यह कृत्रिम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Apr 2020,04:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT