advertisement
चीन में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में 35 जान जा चुकी हैं. कुलमिलाकर COVID-19 से अब तक 2,870 जान जा चुकी हैं.
चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक अबतक 41,625 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. फिलहाल 35,329 लोग कोरोनावायरस के चलते निमोनिया से पीड़ित हैं. इनमें से 7,365 लोगों की स्थिति गंभीर है.
बता दें चीन का हुबेई प्रांत इस बीमारी का केंद्र है. हुबेई की राजधानी वुहान में इस बीमारी ने काफी कहर मचाया है. चीन ने सफलता के साथ इस बीमारी को हुबेई में बहुत हद तक सीमित करने में कामयाबी पाई है. इसके बावजूद यह वायरस दुनिया भर के कई देशों तक पहुंच चुका है
यह वायरस कहां से उभरा है, अभी तक इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिर भी इस वायरस के चमगादड़ो से संबंधित वायरस से उभार की आशंका जताई जा रही है. विश्लेषकों का मानना है कि चमगादड़ों से यह वायरस पेंगोलिन (छिपकली) में पहुंचा, जहां से यह इंसानों में आया. बड़े पैमाने पर इस वायरस का फैलाव इंसानों से इंसानों के जरिए हुआ है.
पढ़ें ये भी: दिल्ली हिंसा: NHRC ने जांच के लिए नियुक्त किया फैक्ट फाइंडिंग टीम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)