चीन: पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 35 लोगों की मौत

कोरोनावायरस से अबतक 2,870 लोगों की मौत हो चुकी है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी
i
चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी
(फोटो: IANS)

advertisement

चीन में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में 35 जान जा चुकी हैं. कुलमिलाकर COVID-19 से अब तक 2,870 जान जा चुकी हैं.

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक अबतक 41,625 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. फिलहाल 35,329 लोग कोरोनावायरस के चलते निमोनिया से पीड़ित हैं. इनमें से 7,365 लोगों की स्थिति गंभीर है.

पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 573 नए मामले सामने आए हैं. कुलमिलाकर अबतक इस वायरस के 79,824 सामने आए हैं.

बता दें चीन का हुबेई प्रांत इस बीमारी का केंद्र है. हुबेई की राजधानी वुहान में इस बीमारी ने काफी कहर मचाया है. चीन ने सफलता के साथ इस बीमारी को हुबेई में बहुत हद तक सीमित करने में कामयाबी पाई है. इसके बावजूद यह वायरस दुनिया भर के कई देशों तक पहुंच चुका है

दक्षिणी इटली के कुछ गांवों को इस वायरस के चलते लॉक-डाऊन करना पड़ा है. ईरान में भी संक्रमण के 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

यह वायरस कहां से उभरा है, अभी तक इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिर भी इस वायरस के चमगादड़ो से संबंधित वायरस से उभार की आशंका जताई जा रही है. विश्लेषकों का मानना है कि चमगादड़ों से यह वायरस पेंगोलिन (छिपकली) में पहुंचा, जहां से यह इंसानों में आया. बड़े पैमाने पर इस वायरस का फैलाव इंसानों से इंसानों के जरिए हुआ है.

पढ़ें ये भी: दिल्ली हिंसा: NHRC ने जांच के लिए नियुक्त किया फैक्ट फाइंडिंग टीम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT