Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस:US में पहली मौत, ट्रंप ने इंटरनेशनल टूर पर लगाया बैन  

कोरोनावायरस:US में पहली मौत, ट्रंप ने इंटरनेशनल टूर पर लगाया बैन  

अमेरिका ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कोरोनावायरस से देश में मौत का पहला मामला वाशिंगटन राज्य से सामने आया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ईरान से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया और अपने नागरिकों को सलाह दी कि वो दक्षिण कोरिया और इटली के कुछ हिस्सों में न जाएं. अमेरिका ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कोरोनावायरस से देश में मौत का पहला मामला वाशिंगटन राज्य से सामने आया है.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस से कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला की मौत हो गई और वह काफी अच्छी महिला थी. वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त थीं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में और भी मामले आ सकते हैं लेकिन स्वस्थ लोग ठीक होने में सक्षम हैं.

अमेरिका में अब तक 15 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. 

वहीं दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

‘‘ घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हमारा देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.’’
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होते हुए अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि ट्रंप ने उन विदेशी नागरिकों के अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है जिन्होंने पिछले 14 दिन में ईरान की यात्रा की थी.

अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वह दक्षिण कोरिया और इटली के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचें जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड के अनुसार कोरोना वायरस के 22 मामले अमेरिका में अब तक सामने आ चुके हैं.

चीन पर अब भी कहर

चीन में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में 35 जान जा चुकी हैं. कुलमिलाकर COVID-19 से अब तक 2,870 जान जा चुकी हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक अबतक 41,625 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. फिलहाल 35,329 लोग कोरोनावायरस के चलते निमोनिया से पीड़ित हैं. इनमें से 7,365 लोगों की स्थिति गंभीर है.

इनपुट:भाषा

यह भी पढ़ें: चीन: पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 35 लोगों की मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT