advertisement
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ईरान से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया और अपने नागरिकों को सलाह दी कि वो दक्षिण कोरिया और इटली के कुछ हिस्सों में न जाएं. अमेरिका ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कोरोनावायरस से देश में मौत का पहला मामला वाशिंगटन राज्य से सामने आया है.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस से कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला की मौत हो गई और वह काफी अच्छी महिला थी. वह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रस्त थीं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में और भी मामले आ सकते हैं लेकिन स्वस्थ लोग ठीक होने में सक्षम हैं.
वहीं दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,
अमेरिका ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वह दक्षिण कोरिया और इटली के उन हिस्सों की यात्रा करने से बचें जहां कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड के अनुसार कोरोना वायरस के 22 मामले अमेरिका में अब तक सामने आ चुके हैं.
चीन में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में 35 जान जा चुकी हैं. कुलमिलाकर COVID-19 से अब तक 2,870 जान जा चुकी हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक अबतक 41,625 लोग बीमारी से उबर चुके हैं. फिलहाल 35,329 लोग कोरोनावायरस के चलते निमोनिया से पीड़ित हैं. इनमें से 7,365 लोगों की स्थिति गंभीर है.
इनपुट:भाषा
यह भी पढ़ें: चीन: पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से 35 लोगों की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)