advertisement
जर्मनी ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए अपने यहां लगाए गए प्रतिबंधों को और ज्यादा कड़ा कर दिया है. महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए यहां दो से ज्यादा व्यक्तियों के साथ आने पर पाबंदी लगा दी गई है.
पुलिस नए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखेगी, उल्लंघन करने वालों को सजा भी दी जाएगी. रेस्टोरेंट अब केवल टेकवे सर्विस ही दे पाएंगे. जर्मनी के सभी राज्यों में ये प्रतिबंध लागू होंगे और कम से कम अगले दो हफ्ते तक इसी तरह लागू रहेंगे.
बीबीसी ने रविवार को जर्मनी की चांसलर अंगेला मर्केल के हवाले से बताया, "हमारा अपना व्यवहार संक्रमण को फैलने से रोकने और धीमा करने का सबसे प्रभावी तरीका है."
चांसलर मर्केल के संबोधन के कुछ समय बाद ही उनके कार्यालय ने कहा कि वह खुद से एकांतवास में जा रही हैं. उनके प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल, वह शुक्रवार को एक डॉक्टर के संपर्क में आई थीं. निमोनिया पैदा करने वाले एक बैक्टीरिया को रोकने के लिए मर्केल को टीका लगाने वाले उस डॉक्टर में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मर्केल ने एकांतवास में जाने का फैसला किया.
यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश जर्मनी में अब तक कोरानावायरस से संक्रमण के 24,873 मामले सामने आए हैं, जबकि वहां इस वायरस की वजह से 94 लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)