advertisement
कोरोना वायरस ने अमेरिका बड़ी तबाही मचाई है. यहां मौतों का आंकड़ा 75 हजार को पार कर गया है. वहीं महज चौबीस घंटे में अमेरिका में करीब ढाई हजार लोगों की जान चली गई है. राष्ट्रपति ट्रंप तमाम दावे करें, लेकिन यहां कोई दिन ऐसा नहीं गुजरता जब 2 हजार से कम मौत के मामले सामने आएं.
इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में 274 अन्य मौतें देखने को मिली हैं. इसके बाद से देश में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 29 हजार 958 पहुंच गया है. देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 फरवरी को सामने आया था. सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने नए आंकड़े जारी कर कहा, "पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,401 नए मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद से कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 15 हजार 858 हो गई है."
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को जारी आंकड़ों के हवाले से कहा कि कुल संक्रमितों में से 1,311 मरीज ऐसे हैं, जो इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं, यह आंकड़ा बुधवार की तुलना में 22 कम का है. वहीं, संक्रमण के लक्षणों वाले 15 हजार 174 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, इसके आंकड़ों में भी पहले दिन के मुकाबले 595 मामलों की कमी देखने को मिली है.
संक्रमित मामले बुधवार की तुलना में 1,904 की कमी के साथ 89 हजार 624 रहे हैं, जो कि पहले दिन तक 91,528 थे, इलाज के बाद पूर्ण रूप से 3,031 नए मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद से यह आंकड़ा भी बढ़कर 96 हजार 276 हो गया है.
फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 178 नए मौतें देखने को मिलीं, जिसके बाद कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25 हजार 987 हो गया. वहीं, अस्पतालों में संक्रमण के नए मरीजों के भर्ती होने का आंकड़ा कम है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में 11 मई से सरकार ने छूट देने की योजना बनाई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "पिछले 24 घंटों में गुरुवार को कोरोना वायरस से संबंधित मौतें 0.7 प्रतिशत की दर से हुईं, जो कि बुधवार के 1.1 प्रतिशत और मंगलवार के 1.3 प्रतिशत की तुलना में धीमी गति है. मिनिस्ट्री ने आगे कहा, "कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी अब घटकर 23,208 हो गई. पहले दिन की तुलना में 775 मामले कम रहे, जो तीन सप्ताह के भीतर नीचे की ओर जाते रुझान हैं."
देश में एक दिन पहले ही 629 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद से कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 37 हजार 779 हो गई है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: देश में पॉजिटिव केस की संख्या 56000 पार,अब तक 1886 मौतें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)