advertisement
दुनिया भर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 150,000 से अधिक हो गई. इटली में शनिवार को कोरोनावायरस पॉजिटिव के 3,497 नए मामले दर्ज किये गये, जिससे वैश्विक आंकड़ा 151,797 पहुंच गया. इस संक्रमण से अब तक 137 देशों में 5,764 मौतें हुई हैं.
भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म मामले बढ़कर 96 हो गए हैं. कर्नाटक में कोरोनावायरस से मौत का पहला मामला सामने आया था. वायरस की वजह से देश में दो मौतें हो चुकी हैं. पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था जब कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. दूसरा केस 13 मार्च को दिल्ली में हुआ. एक 69 साल की महिला की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई. बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने COVID-19 को महामारी घोषित किया है. दुनिया भर में इससे 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा देशों में नोवेल कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं.
ऐसे में क्या आप भी कोरोनावायरस को लेकर दहशत में हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर इसका संक्रमण कैसे फैल रहा है और इससे बचने के लिए आप क्या कर सकते हैं? जानिए यहां.
WHO के मुताबिक अगर देशों में COVID-19 का पता लगाने, टेस्ट करने, इलाज करने, मरीजों को अलग करने, ट्रेस करने जैसे कदम उठाए जाते हैं, तो इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है.
यहां तक कि जिन देशों में इसके ज्यादा मामले सामने आए हैं, वो भी इस पर नियंत्रण पा सकते हैं क्योंकि कुछ देशों ने ये साबित किया है कि इस वायरस को दबाया और नियंत्रित किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)