advertisement
कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई लोग इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि टेस्टिंग व्यापक तरीके से नहीं हो रही है. भारत समेत कई देशों में कोरोनावायरस का टेस्ट सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों का हो रहा है. इनमें वायरस प्रभावित इलाकों से यात्रा करने वाले और बुखार, सूखी खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाने वाले मरीज शामिल हैं. लेकिन एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनावायरस संक्रमण कुछ और लक्षण भी पैदा कर रहा है.
ब्रिटेन की न्यूज वेबसाइट इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट कहती है कि कोरोनावायरस के नए लक्षण अचानक सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता का खो जाना हैं. यूके के कान, नाक और गले के डॉक्टरों ने इन लक्षणों की पहचान की है.
संगठन ENT UK ने सुझाव दिया है कि ये लक्षण ऐसे मरीजों को पहचानने में मदद कर सकते हैं, जिनमें बाकी लक्षण नहीं दिखते हैं.
भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की तादाद बढ़कर 13000 के पार पहुंच गई है. सबसे बुरी तरह से इटली प्रभावित हुआ है. इटली में मौत का आंकड़ा चीन से भी ज्यादा पहुंच गया है. पूरी दुनिया में तीन लाख से ज्यादा लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. भारत में कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 341 हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)