advertisement
चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप अब एक बार फिर बढ़ने लगा है. वायरस का असर चीन के दो बड़े हिस्सों में फैल चुका है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बीजिंग, फुजियान प्रांत और चोंगकिंग के क्षेत्रों में कोरोना के 55 नए मामले दर्ज किए हैं. इन इलाकों में डेल्टा संक्रमण का फैलाव पहले ही बताया जा चुका था.
जिआंगसू प्रांत में लॉकडाउन के चलते लाखों लोग अपने घरों में बंद हैं. वहीं, नानजिंग के लगभग 90 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट दो बार किया गया है.
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जुलाई को, चीन में कोरोना के 200 से भी ज्यादा मामले सामने आए. जिनमें से नानजिंग शहर के एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 9 सफाईकर्मियों का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव पाया गया. नानजिंग शहर के अधिकारियों ने ऐसी स्थिति के चलते सभी पर्यटक और सांस्कृतिक स्थलों को खोलने की मनाही कर दी थी,. ताकि वहां घरेलू संक्रमण न फैले.
वहीं, बीजिंग के चंगपिंग जिले के तकरीबन 41,000 लोग लॉकडाउन के चलते अपने अपने घरों में बंद हैं. क्योंकि क्योंकि वहां गुरुवार को 2 कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए थे, जिसके चलते वहां के प्रसाशन ने उस इलाके में लॉकडाउन लगा दिया था.
2020 की शुरुआत में जब कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल रहा था, तो सबसे पहले चीन ने यह दावा किया था कि तालाबंदी के जरिए उसने अपने देश में कोरोना संक्रमण को काबू पाने में सफलता हासिल कर ली है. कोरोना वायरस के सबसे पहले मामले चीन के वुहान शहर में सामने आए थे.
लेकिन डेल्टा वेरिएंट से फैल रहे इस संक्रमण ने चीन सहित पूरी दुनिया को फिर खतरे में डाल दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)