advertisement
दुनिया के कई हिस्सों में नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमण के कुल 10012200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इसके चलते 499,300 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
कुल कन्फर्म्ड केस के हिसाब से बात करें तो अमेरिका, ब्राजील, रूस और भारत COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं. चलिए, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के आधार पर अलग-अलग मानकों पर इन देशों में COVID-19 संकट की स्थिति पर एक नजर डालते हैं.
COVID-19 के चलते अमेरिका में 125539, ब्राजील में 57070, रूस में 8958 और भारत में 16,095 लोगों की जान जा चुकी है.
अमेरिका में 679308, ब्राजील में 727715, रूस में 398311 और भारत में 309713 लोग नोवेल कोराना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
नीचे अमेरिका, ब्राजील, भारत और रूस के ग्राफ दिए हुए हैं, जिनमें दिखाया गया है कि 28 जून तक इन देशों में COVID-19 के कन्फर्म्ड केस किस तरह से बढ़े हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)