advertisement
कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कतर ने कड़े कदम उठाए हैं. कतर ने 14 देशों के नागरिकों के लिए एंट्री पर अस्थायी बैन लगा दिया है. इन 14 देशों में भारत भी शामिल है. बैन का आदेश इन देशों से आने ऐसे लोगों पर भी लागू होगा, जो वीजा ऑन अराइवल लेते हैं या जिनके पास काम या रहने का परमिट है. इसके अलावा कतर ने अपने नागरिकों से इस समय गैर-जरूरी यात्रा न करने को कहा है.
8 मार्च को कतर सरकार ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. बयान में कहा गया कि कतर एयरवेज के इटली से फ्लाइट सेवा पर ऐलान के साथ ही कुछ देशों के नागरिकों की एंट्री अस्थायी तौर पर निलंबित की जाती है.
कोरोनावायरस से इटली में एक दिन में 133 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मृतकों की कुल संख्या 366 पहुंच गई. एक दिन में संक्रमण के 1,492 मामले सामने आने के बाद इटली ने दो करोड़ से ज्यादा मास्क के आर्डर दिए हैं. चीन के बाद कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश इटली ही है .
कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर में 3800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस वायरस के कुल मामलों की संख्या 110000 को पार कर चुकी है. इस वायरस की वजह से चीन में सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है.
चीन में 22 और लोगों की जान चली गई, जिससे वहां कोरोनावायरस की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3119 हो गई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)