Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस का असर, अब डोनाल्ड ट्रंप भी कर रहे हैं ‘नमस्ते’

कोरोनावायरस का असर, अब डोनाल्ड ट्रंप भी कर रहे हैं ‘नमस्ते’

कोरोनावायरस को देखते हुए दुनियाभर के कई नेता अब हाथ मिलाने की जगह भारतीय स्टाइल में नमस्ते पर जोर दे रहे हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
आयरलैंड के प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे को नमस्ते करते हुए
i
आयरलैंड के प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक दूसरे को नमस्ते करते हुए
(फोटो: AP)

advertisement

कोरोनावायरस के फैलने के खतरे को देखते हुए अब कई देशों के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री हाथ मिलाने की जगह नमस्ते कर रहे हैं हैं. यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आजकल लोगों को नमस्ते कह रहे हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद मीडिया को बताया कि वो कुछ दिन पहले ही भारत से लौटे हैं, इसलिए उनके लिए नमस्ते करना आसान है.

ट्रंप ने बताया कि वॉशिंगटन की यात्रा पर आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर आए हुए हैं.

हमने (ट्रंप और आयरलैंड के प्रधानमंत्री) आज हाथ नहीं मिलाया और हमने एक-दूसरे की तरफ देखा और कहा कि हम क्या करने वाले हैं? एक अजीब सा अहसास था. हमने हाथ जोड़े, मैं अभी भारत से वापस आया हूं और मैंने वहां हाथ नहीं मिलाए. इसलिए मेरे लिए यह आसान था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रंप ने आगे कहा, भारत और जापान के लोग इस तरह से हाथ करते हैं और सर झुकाते हैं.

इजरायल के पीएम ने नमस्ते की सलाह दी

बता दें कि कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए दुनियाभर के कई नेता अब हाथ मिलाने की जगह भारतीय स्टाइल में नमस्ते करने पर जोर दे रहे हैं. सबसे पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने देश के लोगों को नमस्ते के जरिए एक-दूसरे के अभिवादन करने की सलाह दी थी.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी नमस्ते को अपनाया

नेतन्याहू के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तस्वीर आई है, जिसमें वह नमस्ते करते दिख रहे हैं. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को स्पेन के राजा और रानी का एक अलग अंदाज में अभिवादन किया. उन्होंने हाथ मिलाने के बजाय ‘नमस्ते’ के साथ उनका स्वागत किया.

भारत में मौजूद फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनिन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति मैक्रोन ने फैसला किया है कि वो अपने सभी समकक्षों को नमस्ते से अभिवादन करेंगे. एक सुंदर तरीका ‘नमस्ते’ उन्होंने 2018 में अपने अपने भारत दौरे से सीखा है.”

बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4,000 के पार पहुंच गई है. भारत में कोरोनावायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक बुजुर्ग की इस वायरस से मौत हो गई है. वहीं, देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 70 के पार हो गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Mar 2020,09:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT