Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सूडान में तख्ता पलट, सेना ने प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक को किया नजरबंद

सूडान में तख्ता पलट, सेना ने प्रधानमंत्री अब्दल्ला हमदोक को किया नजरबंद

प्रधानमंत्री अबदल्ला हमदोक ने तख्ता पलट को समर्थन देने से इनकार कर दिया था.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>सूडान के&nbsp;पीएम अबदल्ला हमदोक</p></div>
i

सूडान के पीएम अबदल्ला हमदोक

फोटोः ट्विटर

advertisement

अफ्रीकी देश सूडान (Sudan) में तख्ता पलट की खबर है. बताया जा रहा है कि सूडान की सेना ने प्रधानमंत्री अबदल्ला हमदोक को नजरबंद कर दिया है, उन्हें अज्ञात जगह पर रखा गया है. हमदोक ने इस तख्ता पलट को समर्थन देने से इनकार कर दिया था.

इमर्जेंसी का ऐलान

सूडान की सत्ताधारी संस्था के चेयरमैन जनरल अब्दल फतह अल-बुरहान ने अंतरिम सरकार के भंग होने का ऐलान किया है. देश में इमर्जेंसी लगा दी गई है. बुरहान ने सैन्य हस्तक्षेप के लिए राजनीतिक धड़ों के बीच लड़ाई को जिम्मेदार ठहराया है.

सूडान का लंबे समय से नेतृत्व कर रहे उमर-अल-बशीर को 2 साल पहले हटाने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन किया गया था. सेना और नागरिक सूमहों के बीच सत्ता में साझीदारी होनी थी, लेकिन हालिया घटनाक्रमों के बाद दोनों के बीच रिश्ते खराब होते चले गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूडान में प्रदर्शन शुरू

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तख्ता पलट के बाद सूडान में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. खार्तूम और अन्य शहरों में प्रदर्शन की खबरें है. बताया जा रहा है कि कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों के द्वारा आगजनी भी की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT