advertisement
नोवेल कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट के बीच दुनियाभर में मास्क, वेंटिलेटर्स, टेस्टिंग किट्स और पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) जैसी चीजों की मांग तेजी से बढ़ी है. इस बीच चीन बड़े स्तर पर इन चीजों की सप्लाई दूसरे देशों को कर रहा है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत ने भी कई चीजें चीन से मंगाई हैं. मगर यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों से ये खबरें सामने आ रही हैं कि चीन से आई चीजों के साथ क्वालिटी कंट्रोल को लेकर बड़ी समस्या है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि चीन में बनी करीब 63000 PPE किट्स भारतीय मानकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी हैं. भारत सरकार के पास अभी PPE किट्स की टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन के लिए 4 लैब हैं. सूत्रों ने ANI को बताया कि जो किट्स क्वालिटी टेस्ट में पास हो गई हैं, वो राज्यों को दे दी गई हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सिंगापुर से लगभग 2 लाख PPE किट्स मंगाने का ऑर्डर दिया है.
लॉस एंजेलिस टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय में स्पेन, चेक रिपब्लिक, स्लोवाकिया, तुर्की और ब्रिटेन के वैज्ञानिकों और हेल्थ अथॉरिटीज ने चीन से आई एंटीबॉडी कोरोना वायरस टेस्टिंग किट्स की क्वालिटी को लेकर शिकायत की है.
यहां तक कि जो पाकिस्तान चीन को अपना दोस्त मानता है, उसके मीडिया में भी चीन से आए मास्कों को घटिया बताया गया. इस मामले पर एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने कहा था, ''चाइना ने चूना लगा दिया.'' लाहौर बेस्ड न्यूज चैनल ने बताया था, ''N-95 मास्क के नाम पर चीन ने अंडरवियर से बने मास्क भेज दिए.''
हाल ही में जॉर्जिया ने एक चीनी कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था, जिसने स्पेन को खराब क्वालिटी की टेस्टिंट किस्ट्स भेजी थीं. वहीं, चीनी टेस्टिंग किस्ट्स के लो एक्यूरेसी रेट की खबरों के बीच टेस्टिंग किट्स खरीदने के लिए मलयेशिया ने चीन के बजाए साउथ कोरिया को चुना.
हालांकि, मेडिकल इक्विपमेंट्स और टेस्टिंग किट्स को लेकर वैश्विक स्तर पर अपनी छवि खराब होते देख चीन ने खराब क्वालिटी की चीजों को जब्त करने जैसे कुछ कदम भी उठाए हैं, लेकिन फिलहाल वो बेअसर ही दिख रहे हैं.
कोरोना महामारी के बीच हाल ही में चीन को लेकर एक और हैरान करने वाली खबर आई थी. दरअसल द स्पेक्टेटर मैगजीन की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि जब चीन इस महामारी के पीक पर था, तब इटली ने उसे PPE किट्स डॉनेट की थीं. हालांकि जब चीन इस महामारी से उबरने लगा और इटली में महामारी का कहर टूटा तो चीन ने वही डॉनेट की गईं PPE किट्स चीन को बेच दीं.
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले चीन के वुहान में नोवेल कोराना वायरस का पहला मामला सामने आया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)