Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID 19 मरीजों के लिए यूरोप के अस्पतालों में बेड की भारी कमी 

COVID 19 मरीजों के लिए यूरोप के अस्पतालों में बेड की भारी कमी 

कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिये अस्पतालों में आईसीयू बेड की अत्यधिक कमी का सामना कर रहे यूरोपीय देश

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
इटली में कोरोना वायरस मामलों की तादाद 1 लाख से ऊपर जा चुकी है
i
इटली में कोरोना वायरस मामलों की तादाद 1 लाख से ऊपर जा चुकी है
(फाइल फोटो: AP)

advertisement

कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिये अस्पतालों में आईसीयू बेड की अत्यधिक कमी का सामना कर रहे यूरोपीय देश तेजी से अस्थायी हॉस्पिटल बना रहे हैं. साथ ही हाई-स्पीड ट्रेनों और सैन्य विमानों से इन मरीजों को प्रभावित शहरों से बाहर ले जा रहे हैं.

हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि क्या वे इन अस्थायी अस्पतालों को संचालित करने के लिये पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य सेवा कर्मी मौजूद हैं. इटली और चीन में वायरस के फैलने की दर धीमी पड़ने के बावजूद स्पेन और फ्रांस में हॉस्पिटल अपनी अधिकतम सीमा तक पहुंच गये हैं जबकि अमेरिका और ब्रिटेन खुद को इस स्थिति के लिये तैयार कर रहे हैं.

पेरिस आपात सेवा कर्मी क्रिस्टोफ प्रुधोम ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि हम थर्ड वर्ल्ड में हैं. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में मास्क नहीं है, पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं हैं और इस हफ्ते के अंत तक हमें कहीं अधिक दवाइयों की जरूरत पड़ेगी. ’’

वहीं, धनी देश अपेक्षाकृत कम धनी देशों से मिल रही मदद का स्वागत कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रूस, क्यूबा और टर्की ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया

रूस ने बुधवार को मेडिकल उपकरण और मास्क अमेरिका भेजा. क्यूबा ने अपने चिकित्सक फ्रांस भेजे. तुर्की ने मास्क, हजमत सूट, गोगल्स और कीटाणुनाशक से भरा विमान इटली और स्पेपन भेजा है.

लंदन में 4,000 बेड वाले एक अस्थायी अस्पताल कोरोनावायरस संक्रमित लोगों के इलाज के लिये कुछ ही दिनों में खुलने वाला है. इसे एक बड़े कंवेंशन सेंटर में बनाया जा रहा है जहां गंभीर रूप से संक्रमित लोगों का इलाज होगा ताकि ब्रिटिश अस्पतालों में आने वाले नये रोगियों के लिये जगह बन सके. हालांकि, इन्हें संचालित करने के लिये हजारों मेडिकल कर्मियों को तलाशने की समस्या भी है.

स्पेन अपने अस्पतालों में बेड की संख्या बड़ी मुश्किल से 20 प्रतिशत बढ़ा पाया है. स्पेन में दर्जनों होटलों को रिकवरी रूम में तब्दील कर दिया गया है. अधिकारी स्पोर्ट्स सेंटर, पुस्तकालय और प्रदर्शनी भवनों को अस्पताल में तब्दील कर रहे हैं.

मिलान में 200 रोगियों के लिये मंगलवार को एक गहन देखभाल अस्पताल खोला गया. इसमें 900 कर्मियों को तैनात करने की उम्मीद है.

इटली में अब तक 12,400 लोगों की मौतें हो चुकी हैं और विश्व में यह सर्वाधिक प्रभावित देश है.

इटली, ब्रिटेन और फ्रांस उन देशों में शामिल हैं जिन्होंने मेडिकल छात्रों, सेवानिवृत्त चिकित्सकों और यहां तक कि प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण के साथ एयरप्लेन एटेंडेंट को महामारी से निपटने के कार्य में लगाया है. हालांकि, इन सभी को प्रशिक्षण की जरूरत है.

इटली में 10,000 मेडिकल कर्मी संक्रमित

मेडिकल कर्मियों की कमी के बीच इटली में करीब 10,000 मेडिकल कर्मी संक्रमित हो गये हैं और 60 चिकित्सकों की मौत हो गई है.

इटली के स्वास्थ्य संस्थाान के प्रमुख डॉ सिलवियो ब्रुसफेरो ने कहा कि तीन हफ्तों के लॉकडाउन में देश में नये संक्रमण की दर कम हो गई है. उधर, फ्रांस की राजधानी पेरिस कुछ गंभीर रोगियों को कम आबादी वाले क्षेत्रों में भेज रहा है.

जर्मनी दूसरे यूरोपीय देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में है. वहां आईसीयू बेड का अनुपात प्रति एक लाख व्यक्ति पर 33.9 है जबकि यह इटली में 8.6 है.

अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या 2,40,000 तक पहुंच सकती है.

अमेरिका के न्यूयार्क शहर में 1,000 बेड वाला एक आपात चिकित्सा अस्पताल बनाया गया है. नौसेना के एक जहाज पर बनाये गये अस्पताल के शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें 1,000 बेड बनाये गये हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Apr 2020,09:35 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT