advertisement
कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. हर देश में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी के चलते 10000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं इटली में मौत के आंकड़े चीन से भी ज्यादा हैं.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को इटली में 427 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 3405 हो गया. चीन में अब तक 3245 लोग इस बीमारी से मारे गए हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए 12 मार्च से ही इटली में लॉकडाउन है और अब इसे अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया है.
वहीं भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 195 हो गई है. इस वायरस से देश में चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, ईरान में कोरोनावायरस के पॉजिटिव भारतीय की मौत हो गई है.
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 200 के पार हो गई है और कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,000 को पार पहुंच गया है. कोविड-19 के नए मामलों की जानकारी देने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में रात तक गुरिवार रात संक्रमित मामलों की संख्या 14,299 थी और 218 लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित छठा देश बन गया है.
स्वास्थ्य देखभाल अधिकारियों और नेताओं ने तेजी से फैल रहे इस संक्रामक रोग को काबू में करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. भारत में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: LIVE COVID-19: दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर सफर नहीं, हर दूसरी सीट खाली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)