Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन ने भारत में कोरोना हालात पर जताई चिंता, फिर मदद की पेशकश

चीन ने भारत में कोरोना हालात पर जताई चिंता, फिर मदद की पेशकश

भारत के लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं- चीन के राष्ट्रपति

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
i
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
(फोटो: IANS)

advertisement

भारत में कोरोना महामारी से जारी संकट के बीच चीन ने मदद की पेशकश की है. चीन ने भारत के हालात पर चिंता जताई है और राष्ट्रपित शी जिनपिंग ने कहा कि वे भारत की सहायता के लिए तैयार हैं.

भारत में चीन के राजदूत ने किया ट्वीट

भारत में चीन के राजदूत सन विडोंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,

प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने कहा कि, भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर वो काफी चिंतित हैं. चीन की सरकार और लोगों की ओर से हम भारत सरकार और भारतीयों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, मानवता के नाते हम एकजुट होकर और आपसी सहयोग से दुनिया के सभी देश इस महामारी को हरा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिनपिंग ने बयान में कहा कि, चीन की सरकार भारत की हरसंभव मदद के लिए तैयार है और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम भारत को सहायता और सहयोग देने के लिए तत्पर हैं. मुझे विश्वास है कि भारत सरकार के नेतृत्व में भारत के लोग जल्द ही कोरोना महामारी से छुटकारा पा लेंगे.

भारत में कोरोना संट के बीच अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत कई देश भारत की मदद कर रहे हैं. कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं और इंटरनेशनल एक्टिविस्ट ने भी कोविड-19 महामारी को लेकर भारत के हालात पर चिंता जताई है और विश्व समुदाय से हरसंभव मदद करने की अपील की है.

हाल ही में अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर समेत कई देशों ने भारत को ऑक्सीजन जेनेरेटर समेत अन्य मेडिकल उपकरण भेजे हैं. इसके अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी कोरोना महामारी को लेकर भारत को मदद की पेशकश की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT