Home News World COVID-19 का नया केंद्र बना अमेरिका, सबसे ज्यादा कन्फर्म केस
COVID-19 का नया केंद्र बना अमेरिका, सबसे ज्यादा कन्फर्म केस
अमेरिका में अब तक COVID-19 के 85,300 से ज्यादा कन्फर्म केस
क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
i
अमेरिका में अब तक COVID-19 के 85,300 से ज्यादा कन्फर्म केस
(फोटो: AP)
✕
advertisement
दुनिया के कई हिस्सों में नोवेल कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है. इस बीच अमेरिका इस वायरस की वजह से फैली महामारी का बड़ा केंद्र बन गया है. कुल कन्फर्म केस के मामले में अमेरिका, चीन और इटली को पीछे छोड़कर सबसे ऊपर आ गया है.
COVID-19: अब तक कहां कितने कन्फर्म केस
अमेरिका: 85,377
चीन: 81,340
इटली: 80,589
स्पेन: 57,786
जर्मनी: 43,938
(27 मार्च, सुबह करीब 8 बजे तक के आंकड़े)
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में सबसे पहले चीन के वुहान में नोवेल कोरानावायरस का पहला मामला सामने आया था. हालांकि मौत के आंकड़े देखें तो इस वायरस ने अब तक सबसे ज्यादा कहर इटली में ढाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
COVID-19 से कहां कितनी मौतें?
इटली: 8,215
स्पेन: 4,365
चीन: 3,292
ईरान: 2,234
फ्रांस: 1,696
अमेरिका: 1,295
नोवेल कोरोनावायरस अब तक दुनियाभर में 24,000 से ज्यादा जानें ले चुका है, जबकि इसके संक्रमण के 531,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.