advertisement
दुनियाभर के नेता लोग वोटर को कोरोना वायरस से राहत तो नहीं दे पाए लेकिन चुनावी वैक्सीन की घुट्टी जरूर पिला रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के साथ हुई आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हवाबाजी की है, कहा है- वैक्सीन तैयार है, इसको लोगों तक पहुंचाया जाएगा. जबकि सच्चाई क्या है? सच्चाई ये है कि वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया जारी है.
याद करना रोचक होगा कि बीजेपी ने बिहार में चुनावी वादा किया है कि अगर वो जीती तो फ्री में वैक्सीन मुहैया कराएगी. अमेरिका और बाकी दुनिया की तरह भारत में भी अभी वैक्सीन तैयार नहीं है. कब होगी, कुछ पक्का नहीं है.
प्रेसिडेंशियल डिबेट में कोरोना वायरस महामारी को लेकर ट्रंप ने कहा, ''हमारे पास वैक्सीन आने वाली है, यह तैयार है. (आगामी) हफ्तों में इसका ऐलान होगा, इसको डिलीवर किया जाएगा.''
बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की स्वीकृति मिलने के बाद COVID-19 की वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने पर बिहार के लोगों को निशुल्क वैक्सीन देने का वादा किया है.
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बिहार की एनडीए सरकार ने देश के सामने मिसाल रखी है. बीजेपी का संकल्प है कि जैसे ही कोरोना वायरस की वैक्सीन आईसीएमआर द्वारा स्वीकृति के बाद उपलब्ध होगी, हम बिहार वासियों का निशुल्क टीकाकरण करवाएंगे.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)