advertisement
नोवेल कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे ट्रायल्स के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा है कि अभी कोई 'सटीक औजार' उपलब्ध नहीं है और शायद भविष्य में भी न मिल पाए.
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रभावी उपचारों की पहचान करने में काफी हद तक प्रगति हुई है, जिनके जरिए गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मदद की जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि मौजूदा हालात में COVID-19 महामारी को रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और बीमारी पर काबू पाने के बुनियादी उपायों पर ध्यान देना जरूरी है.
उन्होंने कहा,
घेबरेयेसस ने बताया कि COVID-19 से उपजे हालात की शुक्रवार को आपात समिति की बैठक में समीक्षा की गई थी. इस बैठक में विशेषज्ञों ने सलाह दी थी कि महामारी अब भी अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति है.
यूएन एजेंसी के महानिदेशक ने कहा कि सीरोलॉजी स्टडीज दर्शाती हैं कि दुनिया में अब भी अधिकांश लोगों पर इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है– उन इलाकों में भी जो पहले ही बुरी तरह वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)