advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
ट्रंप के डॉक्टर शॉन पी कॉनली ने कहा है, ''वे दोनों (ट्रंप और मेलानिया) इस वक्त ठीक हैं, उनका व्हाइट हाउस में ही रहने का प्लान है.'' डॉक्टर कॉनली ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि रिकवरी के दौरान ट्रंप बिना किसी बाधा के अपनी ड्यूटीज करते रहेंगे.
इससे पहले ट्रंप ने अपनी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ''होप हिक्स, जो छोटा सा ब्रेक तक लिए बिना ही काफी मेहनत करती रही हैं, उनको COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है.''
बता दें कि ट्रंप का नियमित तौर पर COVID-19 टेस्ट होता रहा है, जो आगामी राष्ट्रपति चुनाव की कैंपेनिंग के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते रहे हैं. इस बीच, ट्रंप की कई रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे उपाय न होने के आरोप भी सामने आ चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)