advertisement
क्यूबा (Cuba) में खाद्य पदार्थों की कमी, महंगाई, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार और कम्युनिस्ट शासन के प्रति विरोध प्रदर्शन करते हुए हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. पिछले तीन दशकों में यह पहली बार है जब क्यूबा में इस स्तर का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है.क्यूबा के राष्ट्रपति Miguel Diaz-Canel ने रविवार को नेशनल टेलीविजन पर दिए अपने भाषण में इस अशांति के पीछे अमेरिका का हाथ बताया है.
मोबाइल इंटरनेट से लैस जनता के बीच प्रदर्शन की खबर तेजी से फैली. हजारों लोगों का हुजूम सेंट्रल हवाना की तरफ बढ़ने लगा और 'फ्रीडम' 'होमलैंड एंड लाइफ' जैसे नारे लगने लगे. सरकार ने सड़कों पर मशीनगन से लैस स्पेशल फोर्स जीप उतार दी है.
क्यूबा पिछले 30 सालों के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है.अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने क्यूबा पर 200 से अधिक आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे. यही कारण है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति अत्यधिक खराब है और नागरिकों के बीच असंतोष है. वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन के शासनकाल में इन प्रतिबंधों को नहीं हटाया गया है.
अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों, मौजूदा सरकार की अक्षमता और कोविड-19 महामारी ने मिलकर इस देश के पर्यटन क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है, जो यहां की फॉरेन रिवेन्यू का सबसे प्रमुख स्रोत है. इसी की सहायता से यहां की सरकार भोजन, ईंधन और कृषि तथा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए उपयोगी इनपुट का आयात करती है.
क्यूबा की जीडीपी 2020-21 में 10.9% से संकुचित हो गई जबकि 2021 में जून तक 2% का संकुचन देखने को मिला है.
क्यूबा की राजधानी हवाना में इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन 1994 में देखने को मिला था, जब सोवियत रूस के विघटन के बाद इस कम्युनिस्ट देश को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था. तब भी हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर अपना विरोध दर्ज कराया था और कम्युनिस्ट सरकार को हटाने के लिए संघर्ष किया था.
जबकि दूसरी तरफ क्यूबा की सरकार और उसके अधिकारी विरोध प्रदर्शन को भड़काने के लिए अमेरिका को दोष दे रहे हैं..रविवार को राष्ट्रपति Miguel Diaz-Canel के नेशनल टेलीविजन पर अमेरिका पर लगाये गए आरोप के अलावा अमेरिकी मामलों के लिए क्यूबा के महानिदेशक, कार्लोस एफ डी कोसियो ने एक ट्वीट में कहा" अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट और उसके अधिकारियों, जो क्यूबा में सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा देने में शामिल हैं, को उस स्थिति के लिए हिपोक्रेटिक चिंता व्यक्त करने से बचना चाहिए,जिस पर वे दांव लगा रहे हैं. क्यूबा अमेरिका के विपरीत एक शांतिपूर्ण देश है और रहेगा"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)