Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मैक्सिको के माफिया की तरह डी-कंपनी ने फैला लिया है जाल’

‘मैक्सिको के माफिया की तरह डी-कंपनी ने फैला लिया है जाल’

दाऊद के पाकिस्तान के स्थित गैंग डी- कंपनी ने कई देशों में अपने पैर पसार लिए हैं

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
i
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम
(फाइल फोटोः Twitter)

advertisement

भारत में भगोड़ा करार दिए गए डॉन दाऊद इब्राहिम फिलहाल पाकिस्तान में है. दाऊद के पाकिस्तान के स्थित गैंग डी- कंपनी ने कई देशों में अपने पैर पसार लिए हैं. जॉर्ज मैसन यूनिवर्सिटी के सेचार स्कूल ऑफ पॉलिसी में प्रोफेसर डॉ. लुईस शेली ने अमेरिकी सांसदों को ये जानकारी दी है. शेली ने बताया की दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी ने नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कई देशों में पांव पसार लिए हैं और इसने एक शक्तिशाली संगठन का रूप अख्तियार कर लिया है.

कई देशों में फैला है रैकेट

शेली ने दावा किया कि डी- कंपनी का जाल कई देशों में फैला हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘ वो हथियारों, नकली डीवीडी की तस्करी करता है और हवाला संचालकों के जरिए वित्तीय सेवाएं मुहैया कराते हैं.'' डी- कंपनी का मुखिया भारत में भगोड़ करार दिया गया डॉन दाऊद इब्राहिम है.

दाऊद के पाकिस्तान में कई ठिकाने

अपराध के बड़े मामलों और मुंबई आतंकवादी हमलों के मामलों में भारत में मोस्ट वॉन्टेड दाऊद का डेरा अब पाकिस्तान के कराची शहर में है. अमेरिकी और भारतीय अधिकारियों ने ये दावा किया है. हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारी अपने देश में दाऊद के होने से इनकार करते रहे हैं. दाऊद के खिलाफ भारत के अभियान को अमेरिका ने आखिरकार 2003 में माना.

उस समय अमेरिका के राजकोष विभाग ने दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया जिसके तार अल- कायदा से जुड़े हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने भी उस पर बैन लगा रखे हैं. पाकिस्तान पर दाऊद को शरण देने की भारत की बात को पुख्ता करते हुए उस समय राजकोष विभाग ने कहा था कि दाऊद कराची में है और उसके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

21 नाम से जाना जाता है दाऊद

पिछले साल अगस्त में ब्रिटेन की ‘कॉन्‍सोलिडेटेड लिस्ट ऑफ फाइनेंशियल टार्गेट्स इन द यूके’ रिपोर्ट में दाऊद के बारे में कई खुलासे किए गए थे. इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में दाऊद के 3 ठिकाने हैं. साथ ही 21 अलग-अलग नामों से जाना जाता है.

अब्दुल, शेख, इस्माइल अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद अब्दुल रहमान, शेख, मोहम्मद, इस्माइल अनीस, इब्राहिम, शेख, मोहम्मद भाई, बड़ा भाई, दाऊद भाई, इकबाल दिलीप, अजीज इब्राहिम, दाउद फारुकी, अनीस इब्राहिम, दाऊद, हसन, शेख कासकर, दौद, हसन, शेख, इब्राहिम, मेमन कासकर, दाऊद, हसन, इब्राहिम मेमन, दाऊद, इब्राहिम साबरी, दाउद साहब, हाजी और सेठ, बड़ा शामिल हैं.

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT