advertisement
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हमला करने वाले 3 आतंकियों की पहचान उनके पहले के क्लासमेट्स ने कर ली है. आतंकवादियों की जारी की गई तस्वीरों के जरिए उनकी पहचान हुई.
वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ पर रविवार को प्रसारित खबर के अनुसार, एक आतंकवादी की ढाका के एक निजी यूनिवर्सिटी में उसके साथ पढ़ चुके मित्रों ने निब्रास इस्लाम के रूप में पहचान की है.
एक प्रवासी बांग्लादेशी ने अपने फेसबुक पेज पर दो हमलावरों की साथ में ली गई तस्वीर साझा की है, जिनमें से एक की पहचान मीर सबीह मुबश्शर के रूप में की है. ढाका के एक स्कूल में मुबश्शर के साथ पढ़ चुके एक मित्र के हवाले से इस पोस्ट में कहा गया है कि मुबश्शर ‘ए-लेवल’ की परीक्षा देने से पहले मार्च से ही लापता हो गया था.
इसी स्कूल में पढ़ चुके महबूब राजीब ने एक अन्य हमलावर रोहन इम्तियाज की उनके परिवार के साथ ली गई तस्वीर साझा की है.
आतंकवाद निगरानी समूह एसआईटीई ने शनिवार की रात हमलावर आतंकवादियों की तस्वीरें जारी कीं. पुलिस ने भी मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें प्रसारित की हैं.
पुलिस प्रमुख एकेएम शहीदुल हक ने कहा कि मार गिराए गए आतंकवादियों में से 5 पहले से घोषित आतंकी थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने उनकी पहचान ‘आकाश’, ‘बिकास’, ‘डॉन’, ‘बंधोन’ और ‘रिपोन’ के रूप में की है.
ढाका के एक रेस्तरां में शुक्रवार को हुए इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. 7 हमलावरों में से छह को शनिवार शाम तक सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जबकि एक अन्य आतंकवादी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया गया.
-इनपुट IANS से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)