Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोनावायरस को सबसे पहले समझने वाली डॉक्टर, चीन में बन गईं हीरो

कोरोनावायरस को सबसे पहले समझने वाली डॉक्टर, चीन में बन गईं हीरो

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
डॉक्टर जियांग जिन्होंने कोरोनावायरस को पहचाना
i
डॉक्टर जियांग जिन्होंने कोरोनावायरस को पहचाना
(PHOTO: YANGTZE RIVER DAILY)

advertisement

26 दिसंबर की सुबह वुहान की 54 साल की रेस्पिरेटरी एक्सपर्ट जहांग जियांग ने नए तरह के फ्लू कोरोनावायरस से ग्रसित कुल 7 लोगों का परीक्षण किया. इनमें एक चीज कॉमन थी वो ये कि इन सभी लोगों में फेंफड़ों का एक्स रे करने पर निमोनिया से पीड़ित होने के लक्षण पाए गए. अगले दिन इस तरह के और मरीज डॉक्टर जियांग के पास आए.

जियांग को एक बात बड़ी अजीब लगी कि उसी परिवार के ही और सदस्यों को ये बीमारी शिकार बना रही थी. जिससे ये बात साफ हो गई थी कि ये नई बीमारी फैलने वाली बीमारी है. उन्होंने बताया कि आम तौर पर जब कोई रोगी परिवार का एक सदस्य होता है. एक साथ एक परिवार के 3-4 सदस्य बीमार नहीं पड़ते. ये तभी होता है जब कोई रोग संपर्क में आने से फैले. मतलब फैलने वाला रोग हो. पहले 7 रोगियों में से 4 में एक और बात कॉमन थी वो थी चारों का वास्ता हुआन सीफूड और मीट मार्केट से था.

जियांग ऐसी पहली डॉक्टर बनी जिन्होंने कोरोनावायरस के रोग की तफ्तीश शुरू की. इसी रोग से दुनियाभर में अगले 5 हफ्तों में करीब 300 लोगों की मौत हुई और 14000 से ज्यादा लोगों इससे प्रभावित हुए. एक महीने बाद जियांग चीन में हीरो बन गईं. वुहान का अखबार यांगते रिवर ने डॉक्टर जियांग का पहला इंटरव्यू किया. इस इंटरव्यू के इंटरनेट पर आने के बाद करोड़ों लोगों ने इसे पढ़ा.

डॉक्टर जिन्होंने कोरोनावायरस को पहचाना?

जियांग हुबेई के प्रोवेंशियल अस्ताल में रेस्पिरेटरी एंड क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं. वो सौम्य स्वभाव की बताई जाती हैं. जियांग ने एक अखबार से जानलेवा बीमारी कोरोनावायरस पर बात करते हुए कहा- ‘ये एक ऐसी बीमारी है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा था. इस रोग से ग्रसित 4 लोग साउथ चाइना सी फूड मार्केट से थे. ये गंभीर बात थी. जो भी 7 लोग इस नई बीमारी की चपेट में आए थे उनके फेंफड़ो की जांच करने पर एक ही तरह की रिपोर्ट आ रही थी अब रोग की तीव्रता में फर्क था.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डॉक्टर्स ने बरती भारी सतर्कता

जियांग ने बताया कि ये तय हो गया था कि ये 7 केस जिनको निमोनिया हुआ थो ये गंभीर कोरोनावायरस के शुरुआती रोगी थे. लेकिन इसके बाद बीमारी फैलती गई. अस्पताल में आइसोलेशन बिस्तरों की कमी पड़ने लगी. इसके बाद अलग-अलग अस्पतालों से एक्सपर्ट्स की टीम तैयार हुई और उन्होंने मिलकर कोरोनावायरस पर काम करना शुरू किया. कोरोनावायरस मिलने के पहले केस के बाद ही डॉक्टर जियांग ने रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट के पूरे स्टाफ को N95 मास्क पहने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि 'जब हम रोगियों के कक्ष में पहुंचते थे तो हमेशा N95 मास्क पहनते थे.' इसके बाद और भी सतर्कता बरती गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 03 Feb 2020,12:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT