advertisement
डोनाल्ड ट्रंप क्या मीडिया पर पूरी तरह से बैन की बात कर रहे हैं, साथ ही अपने ट्विटर हैंडल पर पूर्व एफबीआई चीफ जेम्स कोमी को धमका भी रहे हैं?
डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट्स इसी ओर इशारा कर रहे हैं. सबसे पहले जानिए मीडिया को लेकर ट्रंप ने क्या नया बयान दिया है?
डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया को धमकी भरे अंदाज में ट्विटर पर लिखा-
ये ट्वीट पूर्व एफबीआई चीफ के निकाले जाने को लेकर हो रही कवरेज के बाद आया है. ट्रंप हमेशा से ये आरोप लगाते रहे हैं कि मीडिया तोड़-मरोड़ कर खबरों को पेश कर रहा है. दरअसल एफबीआई चीफ जेम्स कोमी को निकाले जाने के बाद मीडिया लगातार व्हाइट हाउस के बदलते बयानों को रिपोर्ट कर रही थी. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि,
ट्रंप ने अपना ये बयान ऐसे समय में दिया है जब जेम्स कोमी को हटाए जाने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है. ऐसे में शुक्रवार को ही ट्रंप ने कोमी को भी धमकी दे डाली. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘’प्रेस में कुछ लीक करने से पहले जेम्स कोमी ये मनाएं कि हम दोनों की बातचीत का कोई टेप मौजूद नहीं हो.’’
क्योंकि, न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट छापी जिसमें ये कहा कि कि कोमी को ट्रंप ने वफादारी की कसम खाने को कहा था, जिससे कोमी ने इंकार कर दिया. अखबार के मुताबिक, पूर्व एफबीआई चीफ कोमी को 27 जनवरी को व्हाइट हाउस में तलब भी किया गया था.
एक वन-टू-वन डिनर का न्योता था, और डिनर के वक्त ही प्रेसिडेंट ट्रंप ने कोमी से कहा कि वो ट्रंप सरकार के प्रति वफादार रहेंगे इसकी कसम खाएं, कोमी ने इंकार कर दिया लेकिन ट्रंप से ये जरूर कहा कि वो उनकी ईमानदारी पर भरोसा करें.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इन ट्वीट्स से ट्रंप अब ये साबित करना चाह रहे हैं कि पूर्व एफबीआई चीफ मीडिया में ऐसी बातें बताकर अब कंफ्यूजन फैलाना चाह रहे हैं. तभी उन्होंने टेप की धमकी दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)