Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप सरकार का संकेत: बैन देशों की लिस्ट में शामिल हो सकता है पाक

ट्रंप सरकार का संकेत: बैन देशों की लिस्ट में शामिल हो सकता है पाक

क्या पाकिस्तान पर भी बैन लगाने जा रही है ट्रंप सरकार?

भाषा
दुनिया
Published:
(फोटो: TheQuint)
i
(फोटो: TheQuint)
null

advertisement

वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रुप में देखे जा रहे पाकिस्तान को उन मुस्लिम बहुसंख्यक देशों की सूची में शामिल किया जा सकता है जहां से लोगों के अमेरिका आने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिबंध लगा दिया है. व्हाइट हाउस ने ऐसे संकेत दिए हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मीडिया के संबंधों पर जार्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में चर्चा के लिए मंगलवार को आए व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर से जब उनसे पूछा गया कि ‘‘पाकिस्तान क्यों नहीं?''

इस सवाल के जवाब में स्पाइसर ने कहा, ‘‘ संभवत: हम करेंगे.’’

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों को अमेरिका में प्रवेश करने से रोकने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से ही यह सवाल व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारियों का पीछा कर रहा है. इन देशों में इराक, सीरिया, सूडान, ईरान, सोमालिया, लीबिया और यमन शामिल हैं.

स्पाइसर के मुताबिक,

संभवत: हम ऐसा करेंगे. हमने उन सात देशों से शुरु किया है जिनकी पहले पहचान की जा चुकी है. 90 दिन की समीक्षा अवधि रहेगी. इस 90 दिन की समीक्षा अवधि के दौरान हमें कुछ और देश मिल सकते हैं या हम किसी को हटा सकते हैं या ऐसा ही कुछ भी. लेकिन यह एक समीक्षा प्रक्रिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी सबसे पहली प्राथमिकता एक सरकार के रुप में उन 32 करोड 40 लाख लोगों की सुरक्षा करना है जो इस देश में रहते हैं. इसलिए मैं समझ सकता हूं कि लोगों को इस देश में आते हुए परेशानी हो. लेकिन यह हमारा राष्ट्र है. हमारी पहली और शीर्ष प्राथमिकता हमारे लोग हैं

स्पाइसर ने कहा, कि यदि लोग इस देश में आना चाहते हैं और यात्रा या पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं. हमारे देश ने हमेशा लोगों का स्वागत किया है. लेकिन यह सोचना कि हमें दरवाजे खोल देने चाहिए और लोगों को बिना रोक टोक के आने देना चाहिए यह हास्यास्पद है. पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के चीफ आफ स्टाफ रींस प्रीबस ने भी कहा था कि पाकिस्तान को भी उन मुस्लिम बहुल देशों की सूची में शामिल किया जा सकता है जहां से लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रतिबंध लगा दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT