advertisement
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि वे फेसबुक पर ''नंबर एक'' हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ''नंबर दो'' पर हैं. लेकिन एक अमेरिकी पत्रकार ने उनके दावे को गलत बताया है. सीएनएन से जुड़े पत्रकार डेनियल डेल का कहना है कि मोदी के ट्रंप से एक करोड़ सत्तर लाख ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौर पर आने वाले हैं. इसी सिलसिले में प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा था,
अमेरिकी पत्रकार ने अपने ट्वीट में ट्रंप की ज़करबर्ग से मुलाकात वाली सीएनबीसी की स्क्रिप्ट लगाते हुए लिखा,
ट्रंप अपने दौरे में अहमदाबाद की यात्रा भी करेंगे. यहां वे ''केम छो ट्रंप'' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बता दें पिछले साल टेक्सॉस में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था.
अहमदाबाद यात्रा में प्रेसिडेंट ट्रंप अहमदाबाद में हाल ही में तैयार किए गए सरदार पटेल स्टेडियम का शुभारंभ भी करेंगे. इस स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसी स्टेडियम में केम छो ट्रंप कार्यक्रम किया जाएगा.
पढ़ें ये भी: CAA का विरोध करने वाले गद्दार या देशद्रोही नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)