Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप का दावा-मैं Facebook पर नंबर वन, पत्रकार बोला-आपसे आगे मोदी

ट्रंप का दावा-मैं Facebook पर नंबर वन, पत्रकार बोला-आपसे आगे मोदी

पत्रकार ने कहा कि मोदी के फेसबुक पर ट्रंप से 17 मिलियन फॉलोवर्स ज्यादा हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरा करने वाले हैं
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरा करने वाले हैं
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि वे फेसबुक पर ''नंबर एक'' हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ''नंबर दो'' पर हैं. लेकिन एक अमेरिकी पत्रकार ने उनके दावे को गलत बताया है. सीएनएन से जुड़े पत्रकार डेनियल डेल का कहना है कि मोदी के ट्रंप से एक करोड़ सत्तर लाख ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौर पर आने वाले हैं. इसी सिलसिले में प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा था,

मुझे लगता है यह बहुत सम्मान की बात है. मार्क जक़रबर्ग ने हाल ही में मुझे बताया था कि ‘’डोनल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर एक हैं, वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर दो पर हैं. मैं दो हफ़्ते में भारत जाने वाला हूं. मैं इस यात्रा को उत्साह के साथ देख रहा हूं.’’
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी पत्रकार ने अपने ट्वीट में ट्रंप की ज़करबर्ग से मुलाकात वाली सीएनबीसी की स्क्रिप्ट लगाते हुए लिखा,

सीएनबीसी ट्रांसक्रिप्ट के मुताबिक, ट्रंप बताते हैं कि 2019 में रात के खाने पर उनसे मार्क जकरबर्ग ने यह बातें कहीं. (फेसबुक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देगा). यह भी नहीं जानता कि नंबर एक का मतलब क्या होता है, लेकिन रिकॉर्ड के लिए बता दूं, फेसबुक पर मोदी के ट्रंप से एक करोड़ सत्तर लाख फॉलोवर्स ज्यादा हैं.

अहमदाबाद भी जाएंगे ट्रंप

ट्रंप अपने दौरे में अहमदाबाद की यात्रा भी करेंगे. यहां वे ''केम छो ट्रंप'' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बता दें पिछले साल टेक्सॉस में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था.

चूंकि यह ट्रंप की राष्ट्रपति बनने के बाद पहली भारत यात्रा है, इसलिए भारत में इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी और डोनल्ड ट्रंप अहमदाबाद में एक रोड शो भी करेंगे. यह रोड शो अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक होगा. यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

अहमदाबाद यात्रा में प्रेसिडेंट ट्रंप अहमदाबाद में हाल ही में तैयार किए गए सरदार पटेल स्टेडियम का शुभारंभ भी करेंगे. इस स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है. इसी स्टेडियम में केम छो ट्रंप कार्यक्रम किया जाएगा.

पढ़ें ये भी: CAA का विरोध करने वाले गद्दार या देशद्रोही नहीं: बॉम्बे हाई कोर्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Feb 2020,12:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT