Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कन्वेंशन स्पीच: TV रेटिंग में बाइडेन ने दिया ट्रंप को झटका

कन्वेंशन स्पीच: TV रेटिंग में बाइडेन ने दिया ट्रंप को झटका

नीलसन रेटिंग्स के मुताबिक, कितने दर्शकों ने ट्रंप की कन्वेंशन स्पीच देखी? 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन
i
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से उस मामले में झटका लगा है, जिसकी वो काफी परवाह करते हैं. दरअसल नीलसन रेटिंग्स के मुताबिक, गुरुवार रात को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में दी गई ट्रंप की स्पीच को टीवी पर, पिछले हफ्ते डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) में दी गई बाइडेन की स्पीच से कम देखा गया.

लगभग 23.8 मिलियन दर्शकों ने 13 केबल और प्रसारण नेटवर्क पर ट्रंप की RNC स्पीच के कवरेज को देखा, जबकि उन्हीं नेटवर्कों में से 12 पर बाइडेन की DNC स्पीच को 24.6 मिलियन दर्शकों ने देखा.

सीएनएन के मुताबिक, डेमोक्रेटिक कन्वेंशन भी कुल मिलाकर रिपब्लिकन कन्वेंशन पर भारी पड़ा, जब सभी चार दिनों के लिए दर्शकों की संख्या जोड़ी गई.

रेटिंग्स के लिए ट्रंप का जुनून जगजाहिर है. उन्होंने सैकड़ों बार रेटिंग के बारे में ट्वीट किया है, अक्सर गलत तरीके से. उन्होंने इस विषय को हाल ही में शुक्रवार सुबह उठाया था, जब उन्होंने ट्वीट किया था, "बीती रात अच्छी रेटिंग्स और रिव्यूज. शुक्रिया."

हालांकि वह कुल आंकड़ों के बजाए फॉक्स न्यूज चैनल की रेटिंग को लेकर खुशी जाहिर कर सकते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, 9.182 मिलियन दर्शकों के साथ फॉक्स न्यूज चैनल के खाते में, 6 प्रसारण और केबल न्यूज नेटवर्क में से दर्शकों की सबसे बड़ी हिस्सेदारी आई. फॉक्स न्यूज ने गुरुवार रात को किसी भी राजनीतिक सम्मेलन के लिए सबसे ज्यादा रेटेड प्राइम टाइम औसत के लिए एक रिकॉर्ड बनाया.

नीलसन डेटा की बात करें तो यह अमेरिका भर में पारंपरिक टीवी दर्शकों की संख्या बताता है, लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर दर्शकों के जुड़ने के स्ट्रीमिंग और दूसरे डिजिटल रूप शामिल नहीं हैं, ऐसे में इस डेटा को पूरे देश के दर्शकों के रुझान तौर पर नहीं देखा जा सकता.

बात पिछले चुनाव की करें तो साल 2016 में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप की कन्वेंशन स्पीच का औसत 32.2 मिलियन दर्शकों का रहा था, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की कन्वेंशन स्पीच के लिए यह आंकड़ा 29.8 मिलियन का रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Aug 2020,08:15 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT