advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से उस मामले में झटका लगा है, जिसकी वो काफी परवाह करते हैं. दरअसल नीलसन रेटिंग्स के मुताबिक, गुरुवार रात को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में दी गई ट्रंप की स्पीच को टीवी पर, पिछले हफ्ते डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) में दी गई बाइडेन की स्पीच से कम देखा गया.
सीएनएन के मुताबिक, डेमोक्रेटिक कन्वेंशन भी कुल मिलाकर रिपब्लिकन कन्वेंशन पर भारी पड़ा, जब सभी चार दिनों के लिए दर्शकों की संख्या जोड़ी गई.
रेटिंग्स के लिए ट्रंप का जुनून जगजाहिर है. उन्होंने सैकड़ों बार रेटिंग के बारे में ट्वीट किया है, अक्सर गलत तरीके से. उन्होंने इस विषय को हाल ही में शुक्रवार सुबह उठाया था, जब उन्होंने ट्वीट किया था, "बीती रात अच्छी रेटिंग्स और रिव्यूज. शुक्रिया."
हालांकि वह कुल आंकड़ों के बजाए फॉक्स न्यूज चैनल की रेटिंग को लेकर खुशी जाहिर कर सकते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, 9.182 मिलियन दर्शकों के साथ फॉक्स न्यूज चैनल के खाते में, 6 प्रसारण और केबल न्यूज नेटवर्क में से दर्शकों की सबसे बड़ी हिस्सेदारी आई. फॉक्स न्यूज ने गुरुवार रात को किसी भी राजनीतिक सम्मेलन के लिए सबसे ज्यादा रेटेड प्राइम टाइम औसत के लिए एक रिकॉर्ड बनाया.
बात पिछले चुनाव की करें तो साल 2016 में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप की कन्वेंशन स्पीच का औसत 32.2 मिलियन दर्शकों का रहा था, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की कन्वेंशन स्पीच के लिए यह आंकड़ा 29.8 मिलियन का रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)