Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टाउनहॉल: चुनाव हारने पर शांति से बाइडेन को सत्ता सौंपेंगे ट्रंप?

टाउनहॉल: चुनाव हारने पर शांति से बाइडेन को सत्ता सौंपेंगे ट्रंप?

US election: ट्रंप और बाइडेन के टाउनहॉल की बड़ी बातें

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
Trump Vs Biden: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट
i
Trump Vs Biden: पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडेन ने गुरुवार रात अलग-अलग टाउनहॉल में हिस्सा लिया है. ट्रंप का टाउनहॉल मियामी से NBC पर आयोजित हुआ, जबकि बाइडेन का टाउनहॉल फिलाडेल्फिया से ABC पर हुआ.

ट्रंप के टाउनहॉल में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बाइडेन के साथ पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट से पहले अपना COVID-19 टेस्ट कराया था, तो ट्रंप सीधा जवाब देते नहीं दिखे. उन्होंने कहा, ''हो सकता है मैंने कराया हो, हो सकता है कि न कराया हो.''

क्या चुनाव हारने पर ट्रंप सत्ता का शांतिपूर्वक हस्तांतरण करेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘’हां मैं करूंगा, लेकिन मैं ईमानदारी भरा चुनाव चाहता हूं.’’

सीएनएन के मुताबिक, बाइडेन ने अपने टाउनहॉल में ट्रंप की ट्रांसजेंडर नीतियों को पलटने का वादा किया. बाइडेन ने ट्रंप प्रशासन की विदेश नीति पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''हम अपने आप को उस स्थिति में पाते हैं, जहां हम दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा अलग-थलग हैं. हमारी 'अकेले आगे बढ़ने और अमेरिका पहले' की नीति ने अमेरिका को अकेला बना दिया है.''

बाइडेन ने कम आय वाले स्कूलों के लिए फंडिंग बढ़ाने के अपने प्लान्स को भी हाइलाइट किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा की गई टैक्स में कटौती को हटाने का उनका संकल्प केवल अमीर लोगों से जुड़ी टैक्स कटौती से संबंधित है, मिडिल क्साल से नहीं.

बाइडेन ने एक बार फिर कोरोना वायरस से निपटने में 'नाकामी' के लिए ट्रंप प्रशासन पर निशाना साधा. वहीं ट्रंप इस मुद्दे पर रक्षात्मक रवैया अपनाते दिखे और उन्होंने इस बात पर जोर देने की कोशिश की कि देश इस वायरस को किनारे करने की तरफ बढ़ रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Oct 2020,08:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT