Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बैन पर जारी रोक से बौखलाए ट्रंप, कहा-“कोर्ट में तुम्हें देखूंगा” 

बैन पर जारी रोक से बौखलाए ट्रंप, कहा-“कोर्ट में तुम्हें देखूंगा” 

ट्रंप प्रशासन की ओर से अपील कोर्ट में एक याचिका दाखिल करके फैसले पर लगी रोक को जल्द हटाने की मांग की थी.

द क्विंट
दुनिया
Updated:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फोटो: Reuters)
i
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फोटो: Reuters)
null

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वीजा बैन के फैसले पर फिर झटका लगा है. सिएटल की एक अदालत ने शरणार्थियों और सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर बैन वाले ट्रंप के फैसले पर रोक लगाई थी जिसे फेडरल अपील कोर्ट ने बरकरार रखा है.

ट्रंप प्रशासन की ओर से अपील कोर्ट में याचिका दाखिल करके उनके फैसले पर लगी रोक को जल्द हटाने की मांग की गई थी. मंगलवार को तीन जजों के एक पैनल ने इस मामले पर सुनवाई कर रोक हटाने से इनकार कर दिया.

कोर्ट ने फैसले में कहा, 'हमारा मानना है कि सरकार ने यह साबित नहीं किया कि इसकी अपील में दम है और न ही यह साबित किया है कि रोक नहीं हटाने से बड़ा नुकसान होगा.'

ट्रंप ने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया.

फैसले के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि- अदालत में तुम्हें देखता हूं, हमारे देश की सुरक्षा पर खतरा है.

ट्रंप ने 27 जनवरी को ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों के अमेरिका में एंट्री पर अस्थायी बैन लगा दिया था. इस फैसले का दुनियाभर में विरोध हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Feb 2017,09:38 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT