advertisement
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेप्सिको की सीईओ इंदिरा नूई को आर्थिक मामलों पर सलाह देने वाली प्रशासनिक समिति में शामिल किया है. इस समिति में टैक्सी कंपनी उबर के सीईओ ट्रेविस कालानिक और टेस्ला के संस्थापक इलोन मस्क को भी शामिल किया गया है.
भारतीय मूल की सीईओ इंदिरा नूई ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रनर अप रहीं हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि ट्रंप की जीत से उनकी बेटियां गहरी चिंता में हैं.
निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन अमेरिका के निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करेगा ताकि देश में व्यापारिक माहौल को बेहतर बनाकर नई नौकरियां पैदा की जा सकें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)