advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन पर फिर जुबानी हमला किया है. उन्होंने किम जोंग का मजाक उड़ाते हुए कहा कि 'लिटिल रॉकेट मैन' से बहुत पहले ही निपट लिया जाना चाहिए था. अमेरिकी राज्य अलबामा में एक रैली करते हुए ट्रंप ने कहा कि,
शुक्रवार को ही ट्रंप ने किम जोंग को एक ऐसा पागल करार दिया था, जो अपने लोगों को भूखा या उनकी हत्या करवाने से भी पीछे नहीं हटता. ट्रंप ने ट्वीट के जरिए ये बात कही थी.
ट्रंप का ट्वीट किम जोंग के उस जुबानी हमले के बाद आया है जिसमें किम ने ट्रंप को मानसिक तौर पर असंतुलित करार दिया था. किम ने अमेरिका के खात्मे की भी धमकी दी थी.
ट्रंप ने कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए हैं, साथ ही चीन द्वारा कोरिया पर की गई कार्रवाई का भी स्वागत किया है. चीन ने कोरिया से इकोनॉमिक ट्रांजेक्शन पर भी लगाम लगाई है.
चीन के रक्षा मंत्री वांग यी ने भी कोरिया के परमाणु परीक्षण पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि केवल बातचीत से ही समस्या का समाधान निकल सकता है. वांग यी ने कोरिया को और खतरनाक स्थिति में न फंसने की भी नसीहत भी दी.
अमेरिका ने चीन पर नॉर्थ कोरिया से संबंधों में लगाम लगाने का दबाव बढ़ाया था. अमेरिका ने कहा था कि, चीन को तय करना होगा कि वो नॉर्थ कोरिया या अमेरिका में किससे ट्रेड करना चाहता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)