advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो वो कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को 'अच्छा मध्यस्थता करवाने वाला' भी बताया.
बता दें कि ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रंप से मुलाकात की और इधर ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता करने की पेशकश की. डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान की ये मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के सेशन से पहले न्यूयॉर्क में हुई.
डोनाल्ड ट्रंप से जब मध्यस्थता पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं मदद कर सकता हूं और करूंगा भी. लेकिन ये इन दोनों (पीएम मोदी और पाक पीएम इमरान खान) पर निर्भर करता है.’’
डोनाल्ड ट्रंप ने इस बीच ये भी कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दोस्त हैं और इमरान खान के साथ भी उनके अच्छे संबंध हैं.
मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि हर मसले का हमेशा समाधान होता ही है. उन्होंने कहा, '‘मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और पाक साथ आने के लिए सक्षम हैं और कुछ ऐसा जरूर करेंगे जिससे दोनों का भला हो. मुझे यकीन है कि कोई समाधान जरूर निकलेगा.’’
इमरान खान से ट्रंप की मुलाकात 'हाउडी मोदी' इवेंट के अगले ही दिन हुई. इमरान खान की मौजूदगी में ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मोदी की तरफ से 'बहुत आक्रामक' बयान सुना था. इसके साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा कि पीएम मोदी के बयान को एनआरजी स्टेडियम में मौजूद लोगों ने अच्छे से सुना.
रविवार को हुई हाउडी मोदी इवेंट में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने पर बात रखी थी. पीएम मोदी ने इमरान खान की तरफ इशारों में कहा था कि जिनसे अपना देश नहीं संभलता, उनको आर्टिकल 370 की चिंता हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)