advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के खिलाफ मिसाइल से हवाई हमले करने की अनुमति दे दी है. उन्होंने देश के नाम अपने एक संदेश में कहा, "फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम की सेनाओं के साथ एक सशस्त्र ऑपरेशन चल रहा है. हम दोनों का शुक्रिया करते हैं." मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास धमाकों की आवाजें भी सुनी गई हैं.
ट्रंप ने संकेत दिए कि ये हमले तब तक जारी रहेंगे जब तक सीरिया सरकार केमिकल हमले बंद नहीं कर देता.
पेंटागन के मुताबिक, ये हवाई हमले सीरिया के केमिकल हथियारों के तीन भंडारगृहों को निशाना बनाकर किए गए. इसमें दमिश्क के पास वैज्ञानिक शोध अनुसंधान इकाई शामिल है, जहां केमिकल हथियारों का कथित तौर पर उत्पादन होता है. होम्स के पास रासायनिक हथियार भंडारण इकाई और होम्स शहर के अहम सैन्य ठिकाने, जहां रासायनिक हथियारों से जुड़ी सामग्री रखी जाती है.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, जिन-जिन स्थानों को निशाना बनाकर हमले किए गए, उनमें सीरियाई सेना की चौथी टुकड़ी और रिपब्लिकन गार्ड भी शामिल हैं.
सीरिया के सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, देश की वायुसेना इस अमेरिकी हमले का मुस्तैदी से जवाब दे रही हैं. इस दौरान मिसाइलें दागे जाने के वीडियो भी दिखाए जाने लगे.
हालांकि, अब तक ये साफ नहीं है कि इससे नुकसान हुआ है या नहीं. ऐसी खबर है कि अब तक सीरिया वायुरक्षाबलों ने 13 मिसाइलें दागी हैं.
सीरिया सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया और इन्हें विद्रोहियों की मनगढ़ंत कहानी बताया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)