Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किम को ट्रंप का करारा जवाब,मेरा Nuclear बटन ज्यादा बड़ा और पावरफुल

किम को ट्रंप का करारा जवाब,मेरा Nuclear बटन ज्यादा बड़ा और पावरफुल

पहले किम ने अमेरिका को धमकाया, अब अमेरिका का नॉर्थ कोरिया को जवाब

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच जुबानी जंग जारी
i
अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच जुबानी जंग जारी
(Photo: AP/Altered by The Quint)

advertisement

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जुबानी जंग जारी है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने पहले अमेरिका पर हमला बोलते हुए कहा था कि परमाणु हथियारों वाले इस देश का 'न्यूक्लियर बटन' उनके डेस्क पर है. इस बयान पर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करारा जवाब दिया है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि उनके पास भी न्यूक्लियर बटन है, जो ज्यादा बड़ा और पावरफुल है.

ट्रंप ने दिया किम को जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा- "नार्थ कोरिया के नेता किम जोंग ने अभी कहा है कि न्यूक्लियर बटन हमेशा उनकी डेस्क पर रहता है. भूखमरी से परेशान और जर्जर हो चुके उनके देश से उन्हें कोई बताएगा कि न्यूक्लियर बटन हमारे पास भी है. लेकिन वह उनके बटन से ज्यादा बड़ा और पावरफुल है और मेरा बटन काम भी करता है."

ये भी पढ़ें-

किम जोंग की अमेरिका को धमकी, न्यूक्लियर बटन मेरे ऑफिस के टेबल पर

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दरअसल नए साल के मौके पर अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने कहा था कि परमाणु हथियारों वाले इस देश का ‘न्यूक्लियर बटन’ उनके डेस्क पर है. मतलब ये कि जब उनका ‘दिमाग घूम’ गया, अमेरिका खतरे में पड़ सकता है. 

किम ने अमेरिका पर बोला था हमला

किम ने कहा था कि अमेरिका अब उत्तर कोरिया के खिलाफ कभी युद्ध नहीं छेड़ सकता. किम ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका के सभी हिस्सों पर परमाणु हमला करने की क्षमता विकसित कर ली है. लेकिन किम की इस धमकी पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद अब जवाब दिया है.

ऐसा नहीं है कि किम जोंग ने पहली बार ऐसा कोई अटपटा बयान दिया हो, वो अक्सर अमेरिका को धमकी के तौर पर ऐसी बातें सुनाता आ रहा है. अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया 2017 में नाटकीय रूप से अपने परमाणु कार्यक्रमों को लगातार जारी रखा.

ये भी पढ़ें- न्यूक्लियर बटन से धमकाने वाले किम जोंग का देश कितना अजीबोगरीब है!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT