advertisement
ट्विटर ने फर्जी या डॉक्टर्ड वीडियो की पहचान करने वाली नीति का पहली बार प्रयोग किया है, जिसके तहत ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रीट्वीट किए गए एक वीडियो को 'डॉक्टर्ड' की श्रेणी में पहचान की है. इस वीडियो में विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ट्रंप के फिर से चुने जाने का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले इस तरह के फर्जी या डॉक्टर्ड वीडियो से निपटने के लिए काफी संघर्ष करता रहा है, लेकिन इस तरह के फर्जी वीडियो को हटाने को लेकर आरोप लगता रहा है कि सोशल मीडिया कई लोगों के राजनीतिक विचारों को दबाया है.
व्हाइट हाउस के सोशल मीडिया निदेशक डैन स्काविनो द्वारा ट्वीट किए गए इस क्लिप में बाइडेन लोगों से कहते नजर आ रहे हैं, ‘‘हम सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप को फिर से निर्वाचित कर सकते हैं.’’ ट्रंप ने इसी फुटेज को रीट्वीट किया.
यह वीडियो डॉक्टर्ड है और इसमें बाइडेन के वाक्य के अंतिम हिस्से को काट दिया गया है. वीडियो में बाइडेन के जुमले के अंत को क्रॉप कर दिया गया, जिसमें वह मिसौरी में एक हालिया प्रचार अभियान में पार्टी एका पर चर्चा कर रहे थे.
असल में बाइडेन ने कहा था
ट्विटर ने इस वीडियो क्लिप को ‘डॉक्टर्ड बताया है’’ जिसके बाद एक अन्य ट्वीट में स्काविनो ने इसका खंडन किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)