advertisement
विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले यूएस प्रेसिडेंट पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी की तारीफ की है. ट्रंप ने यह तारीफ न्यूजर्सी में भारतीय-अमेरिकियों द्वारा आयोजित चैरिटी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, यदि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बनता हूं तो मैं यकीन दिलाता हूं कि भारत मेरा बेस्ट फ्रेंड होगा और हमारे रिश्ते नई बुलंदियों को छुएंगे.
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम की तारीफ करते हुए भारत को महाशक्ति भी बताया.
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह मोदी के साथ काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है. ट्रंप ने भारत में हुए मुंबई और संसद हमलों की निंदा की और इस बात पर खुशी जाहिर की, कि भारत आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ अमेरिका के साथ खड़ा है.
अमेरिका के किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार ने हिंदू पीड़ितों के लिए न्यूजर्सी में आयोजित इस तरह के चैरिटी समारोह में पहली बार शिरकत की है. ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी की तारीफ की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)