advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा (सऊदी अरब) पर हैं. सऊदी अरब के रियाद में उन्होंने 50 इस्लामिक देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए भारत को आतंकवाद से पीड़ित देश बताया. इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी मौजूद थे.
डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे देशों के नेताओं से आतंकवाद को खत्म करने और इसके खिलाफ लड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, "मेरी आप सबसे गुजारिश है कि आंतकवाद को कहीं भी पनपने का मौका न दें और इसका मिलकर सामना करें."
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है. कहा, "मैं सऊदी अरब भाषण देने नहीं आया हूं क्योंकि भाषण देने से कुछ हासिल नहीं होगा. हम सभी लोगों को मिलकर बेहतर भविष्य बनाने के बारे में विचार करना चाहिए."
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रियाद में पाकिस्तान के नवाज शरीफ से भी मुलाकात की. जियो न्यूज के मुताबिक, रियाद में किंग अब्दुल्लाजीज कॉन्फ्रेंस सेंटर में अरब इस्लामिक अमेरिकी सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इस दौरान ट्रंप ने नवाज से गर्मजोशी से हाथ भी मिलाया.
ये भी पढ़ें- बदले-बदले से दिखे डोनाल्ड ट्रंप, सिर झुकाकर विवादों में आए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)